ऐप पर पढ़ें
Bihar Police Constable Exam Date 2023 Live Updates: केंद्रीय चयन परिषद अब किसी भी दिन बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर सकता है। शेड्यूल की घोषणा सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर की जाएगी। आपको बता दें कि लाखों उम्मीदवार इसका शेड्यूल जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पेपर की लीक की सूचना के बाद 1 अक्टूबर को हुई परीक्षा और आगे की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। राज्य में करीब 21000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए यह इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि पहले ये परीक्षाएं 1, 7 और 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थीं, हालांकि, केवल 1 अक्टूबर की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसे सीएसबीसी ने रद्द कर दिया था क्योंकि यह पाया गया था कि दोनों पालियों के दौरान बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने पेपर के दौरान अनुचित चीजों का इस्तेमाल किया था। 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं भी अगली सूचना तक स्थगित कर दी गईं। यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स
13.00 CSBC: अगर नए जारी किए जाएंगे तो कांस्टेबल परीक्षा तिथियां घोषित होने के साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि जारी कर दी जाएगी। एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि व समय के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।
12.30 PM CSBC: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें आने से पहले उम्मीदवार एडमिट कार्ड को लेकर परेशान है। अभी इस बात को लेकर स्पष्टता नहीं है कि एडमिट कार्ड दोबारा से जारी होंगे या फिर पुराने एडमिट कार्ड ही माने जाएंगे।