Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBihar Police SI: ऐसे चेक कर सकेंगे सेट A, B, C और...

Bihar Police SI: ऐसे चेक कर सकेंगे सेट A, B, C और D की आंसर की, पढ़ें डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

Bihar Police SI 2023 Answer Key: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट्स सर्विसेज कमीशन (BPSSSC) जल्द ही किसी भी समय बिहार पुलिस एसआई  की आंसर की जारी करने वाला है। जैसे ही आंसर की जारी होगी, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर चेक कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके आंसर की देख सकते हैं। हालांकि अभी तक BPSSSC की ओर से आंसर की जारी होने की तारीख से जुड़ी जानकारी नहीं आई है।

बता दें,  BPSSSC की ओर से अभी प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। जिसके बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी जाएगी। फिर दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा के आधार पर ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा। बता दें, आंसर की के साथ रिस्पॉस शीट भी जारी की जाएगी।

Bihar Police SI 2023 Answer Key- Direct Link (लिंक आंसर की जारी होने के बाद एक्टिव होगा, जिसके बाद आप आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे)

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा की पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्होंने बताया कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न ठीक थे। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Bihar Police SI 2023 Answer Key: इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं आंसर की।

स्टेप 1: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट्स सर्विसेज कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर सेट ए, बी, सी और डी के लिए ‘बिहार पुलिस एसआई  आंसर की 2023’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्टेप 4: आंसर की आपके सामने होगी। इसे डाउनलोड कर लीजिए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments