पटना. बिहार की राजनीति से बड़ी खबर यह है कि जदयू के भीतर तब से काफी हलचल मची हुई है; जब से सीएम नीतीश कुमार ने यह कहा है कि आगे बिहार का काम-काज तेजस्वी यादव संभालेंगे. सीएम नीतीश यह भी ऐलान किया था कि 2025 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. इस बयान पर न केवल जदयू के कई नेता पसोपेश में पड़ गए हैं अब इस पर भी सियासत भी तेज हो गई है. चर्चा छिड़ गई है कि क्या जदयू और राजद का मर्जर हो जाएगा? अब इस मुद्दे पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, ”जदयू और राजद में मर्जर वाली चर्चा चल रही है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह मैं नहीं कह सकता. लेकिन, अगर जदयू और राजद के मर्जर की बात जैसा कुछ भी है तो ये आत्मघाती कदम होगा क्योंकि जदयू का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. जदयू का जन्म ही हुआ था गरीब-गुरबा के लिए.”.
तेजस्वी यादव को 2025 में कमान सौंपने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी बात 2024 की होनी चाहिए, 2025 की बात अभी कहां है? बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को कमान सौंपने की बात कहकर हलचल मचा दी थी. नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने कहा, ”मैं यह शुरू से कह रहा हूं… वह (तेजस्वी यादव) निश्चित रूप से करेंगे. आप इसे सही समझते हैं?”
आपके शहर से (पटना)
इसके बाद मंगलवार को जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा था कि पहले 2024 की बात कीजिए. वहीं, आरजेडी के युवा नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि वे सीएम नीतीश के मार्गदर्शन में मिलकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सामने पहली चुनौती वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव है, जिसमें महागठबंधन मिलकर लड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Upendra kushwaha
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 11:14 IST