Patna:
Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच, बिहार में बीजेपी के एक प्रमुख सहयोगी दल ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ के नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को दावा किया है कि, ”राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन का टूटना ‘शत-प्रतिशत’ तय है.” पशुपति पारस ने आगे ये भी कहा कि, ”अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए ‘अच्छी खबर’ आएगी.”
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पारस ने आगे कहा कि, ”बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच मतभेद गहरे हो गए हैं.” साथ ही उन्होंने कहा कि, ”उनका गठबंधन टूटना सौ-फीसदी तय है. खरमास खत्म हो चुका है और 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. एक शुभ अवधि शुरू हो गई है और जो भी होगा, वह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए अच्छा होगा.”
‘चुनाव में विपक्ष के लिए कोई संभावना नहीं’ – पशुपति पारस
आपको बता दें कि आगे पारस ने कहा कि, ”बिहार समेत पूरा देश राम मंदिर को लेकर उत्साह में डूबा हुआ है और विपक्ष के लिए चुनाव में कोई संभावनाएं नहीं है.” यह पूछे जाने पर कि ‘क्या इस मुद्दे का असर बिहार पर पड़ेगा, जहां जदयू-राजद-कांग्रेस-वाम गठबंधन मजबूत माना जाता है’ तो पारस ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ”इन्हें लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा.” साथ ही पशुपति पारस ने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन’ जल्द ही टूट जाएगा.
पार्टी में तकरार की खबरों से तेजस्वी कर चुके हैं इनकार
वहीं, आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है, इस बीच घटक दलों के बीच विवाद की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि, ”इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है.” ये बात उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कही. आगे उन्होंने कहा कि, ”अगर वह सीएम से मिल रहे हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं, कामकाज के लिए मिलना जरूरी होता है.” दरअसल, वह कहना चाह रहे थे कि इस मुलाकात को किसी और नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए.