Sunday, October 6, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBihar School Closed : बिहार में इस जिले में भीषण गर्मी के...

Bihar School Closed : बिहार में इस जिले में भीषण गर्मी के चलते 22 अप्रैल तक स्कूल बंद


ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुंगेर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी, लू की संभावना व इसके कारण स्कूली बच्चों के जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में संचालित सभी सरकारी व निजी कक्षा एक से 5वीं तक के प्राथमिक विद्यालयों को 20 से 22 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है। डीएम नवीन कुमार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि जिले में स्थित सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक का संचालन 20 से 22 अप्रैल के बीच पूरी तरह से बंद रहेगा। जबकि छठी कक्षा से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 06.00 बजे से  11.00 बजे तक ही होगा। उन्होंने जिले के सभी विद्यालय को इस आदेश का दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पटना में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10.45 बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। वहीं बिहार के बांका में डीएम ने सभी स्कूलों को 11:45 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल और कई अन्य जिलों में मंगलवार से दो दिनों तक ‘लू’ चलने की चेतावनी के साथ ‘नारंगी’ अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, राज्य के बेगूसराय, नालंदा, गया, अरवल, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, खगड़िया और मुंगेर क्षेत्रों में भी ‘येलो’ चेतावनी जारी की गई है। 

School Closed : यूपी व बिहार में कई जगह स्कूल बंद, कहीं समय बदला, जानें दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों का हाल

मौसम विभाग की ओर से ‘मौसम की चेतावनी’ के लिए चार रंग कोड – हरा (किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और सतर्क रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) का उपयोग करता है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “लोगों को गर्मी से बचने के लिए बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है।”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments