Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBihar Shikshak Bharti: बीपीएससी टीआरई-2 में 70 हजार पदों के लिए...

Bihar Shikshak Bharti: बीपीएससी टीआरई-2 में 70 हजार पदों के लिए 25 नवंबर तक करें आवेदन


BPSC TRE-2 Shikshak Bharti: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में कुल 70 हजार 622 पदों के लिए रिक्तियां शनिवार को जारी कर दी। शिक्षा विभाग से और रिक्तियां आने पर इसकी संख्या बढ़ सकती है। वहीं, अभ्यर्थी रविवार से पंजीयन शुरू कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। परीक्षा सात से दस दिसंबर तक संभावित है। रिजल्ट 31 दिसंबर तक जारी होगा। बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर भर्ती विज्ञापन, नोटिस और आवेदन के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए। बिहार शिक्षक भर्ती-2 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियो को सलाह है कि आवेदन  करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से दो माह के अंदर दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लेने को कहा था। इसके बाद शिक्षा विभाग और आयोग ने युद्धस्तर पर काम कर दो दिन में ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी।

BPSC Teacher Recruitment -2 Notification

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि सामान्य विद्यालयों के लिए 69706 रिक्तियां हैं। वहीं 916 पद पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के लिए है।

BPSC TRE-2: मध्य विद्यालय शिक्षक वैकेंसी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण

पहले चरण की तरह होगा पाठ्यक्रम आयोग ने स्पष्ट कर दिया है पहले चरण की परीक्षा की तरह दूसरे चरण का सिलेबस होगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिलेबस एनसीईआरटी आधारित होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर स्त्तर के सवाल होंगे।

शिक्षक के कहां कितने पद

कक्षा पद

6-8 31982

9-10 18877

9-10 विशेष स्कूल 270

11-12 18577

पिछड़ा अतिपिछड़ा विभाग के तहत

6-8 234

9-10 248

11-12 403

प्रधानाध्यापक -31

150 प्रश्न पूछे जाएंगे

आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि दूसरे चरण में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बार 120 की जगह 150 प्रश्न रहेंगे। ढाई घंटे का समय मिलेगा। इसमें भाषा से 30 प्रश्न होंगे। इनमें 22 हिन्दी व अंग्रेजी से आठ सवाल रहेंगे। भाषा के 30 अंकों में नौ अंक लाना अनिवार्य है।

निगेटिव मार्किंग नहीं

बीपीएससी ने कहा है दूसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगा। एक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिये जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने विषय के संयोजन के अनुसार आवेदन करना होगा। इसमें गलती पर सुधार नहीं होगा। इस बार अपीयरिंग उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया जाएगा।

ढाई घंटे की परीक्षा

● एक ही पाली में परीक्षा होगी

● भाषा 30 अंक, सामन्य अध्ययन 40 अंक और विषय 80 अंकों का

● पंजीयन पांच से 14 नवंबर तक

● विलम्ब शुल्क से निबंधन 17 तक

● ऑनलाइन आवेदन 10 से 25 तक

● 7 से दस दिसंबर तक परीक्षा संभव

● तीन चरणों में अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट जांच की जाएगी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments