Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBihar STET : बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी परीक्षा का सिलेबस,...

Bihar STET : बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी परीक्षा का सिलेबस, इन चैप्टर से आएंगे प्रश्न


ऐप पर पढ़ें

Bihar STET : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी परीक्षा का सिलेबस जारी किया है। बिहार बोर्ड ने एसटीईटी के  हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य विषयों के सिलेबस जारी किए हैं। अभ्यर्थी अपने अपने विषय का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर देख सकते हैं। बिहार एसटीईटी परीक्षा में प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। एक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर का पैटर्न राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू ग्रेजुएट लेवल का होगा। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। 

सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें 

आज फॉर्म भरने, प्रमाण पत्र अपलोड करने तथा त्रुटि का सुधार करने की अंतिम तिथि

एसटीईटी की परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने, प्रमाण पत्र अपलोड करने तथा त्रुटि का सुधार 25 अगस्त 2023 की शाम 6 बजे तक किया जा सकता है। फीस भरने की अंतिम तिथि 24 अगस्त थी। जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन सब्मिट किया जा चुका है वे अभ्यर्थी फिर से भरे गए आवेदनों को अच्छी तरह चेक कर लें। कोई गलती दिखने पर 25 अगस्त शाम 6 बजे तक उसमें निश्चित रूप से सुधार कर लें। 

परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स

सामान्य – 50 फीसदी 

पिछड़ा वर्ग – 45.5 फीसदी

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 42.5 फीसदी 

एससी, एसटी – 40 फीसदी

दिव्यांग – 40 फीसदी

महिला – 40 फीसदी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments