ऐप पर पढ़ें
Bihar STET Admit Card : बिहार एसटीईटी 2022 कॉमर्स के ऑरिजनल एडमिट कार्ड 25 फरवरी को secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होंगे। इन्हें परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक यानी 5 मार्च तक डाउनलोड किया जा सकेगा। बोर्ड ने डमी एडमिट कार्ड 21 फरवरी को जारी किए थे जिसमें त्रुटि सुधार के लिए 22 फरवरी तक का समय दिया गया था। ऑरिजनल एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय, परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने का समय आदि डिटेल्स लिखी होगी। बिहार बोर्ड एसटीईटी 2022 का आयोजन 6 मार्च 2023 को करने जा रहा है।
बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि अभ्यर्थी 26 फरवरी से सीबीटी का अभ्यास कर सकेंगे। कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
आधा घंटा पहले बंद हो जाएंगे गेट
– 6 मार्च को परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 8 से 10.30 बजे तक होगी। रिपोर्टिंग टाइम 7 बजे है। आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे गेट बंद हो जाएंगे।
– दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 12 से 2.30 बजे तक होगी। रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे है। आधा घंटा पहले यानी 11.30 बजे गेट बंद हो जाएंगे।
– तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 4 से 6.30 बजे तक होगी। रिपोर्टिंग टाइम 3 बजे है। आधा घंटा पहले यानी 3.30 बजे गेट बंद हो जाएंगे।
Bihar STET – जानें एग्जाम पैटर्न और मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स
दिशानिर्देश
– आवेदन के साथ अपलोड किए गए फोटो की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो को ऑरिजनल एडमिट कार्ड के तय स्थान पर चिपकाकर साथ लाएं जिसे परीक्षा कक्ष में जमा कराना होगा। ऑरिजनल एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी अफने पास रखेंगे।
– परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा या घड़ी पहनकर आने की मनाही है।
– अभ्यर्थी को वैध और मूल फोटो पहचान पत्र (निर्वाचन पहचान पत्र या आधार कार्ड या पैन कार्ड या फोटो युक्त बैंक पासबुक या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो युक्त राशन कार्ड) ऑरिजनल व इसकी फोटो कॉपी साथ लानी होगी।
– अभ्यर्थी अपने साथ पेंसिल व बॉल प्वाइंट पेन लाएं। रफ पेपर न लाएं।
– अपने साथ कोई किताब, कॉपी, मोबाइल, कैलुकलेटर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं।
– परीक्षा खत्म होने से पहले किसी को भी कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
– परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी की फोटो व बायोमेट्रिक सूचनाएं भी ली जाएंगी। बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगेगी। अभ्यर्थी के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज किया जाएगा। सभी ही सभी का वेब फोटो लिया जाएगा।