Bihar STET : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2022 की परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आज बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी कर दिया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फरवरी से आवेदन शुरू हो जाएंगे और अप्रैल में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से किए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी है। इसके बाद परीक्षा करीब 20 दिन 6 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी।
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
– एसटीईटी 2022 में कुल पद बराबर विषयवार एवं कोटिवार मेधा सूची तैयार की जायेगी। इसमें उच्च प्राप्तांक से न्यून प्राप्तांक में किया जायेगा
– समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी में अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता मिलेगी
– समान अंक व समान जन्मतिथि होने पर स्नातक और स्नातकोत्तर में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता मिलेगी
– समान अंक, समान जन्मतिथि, स्नातक और स्नातकोत्तर में समान अंक प्राप्त अभ्यर्थी में अंग्रेजी वर्गमाला के अनुसार अभ्यर्थी को मेधा सूची में शामिल किया जायेगा