ऐप पर पढ़ें
Bihar Teacher Recruitment: कम्प्यूटर शिक्षक के लिए बीएड की योग्यता अब अनिवार्य नहीं रही। राज्य के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी की है। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक में गणित, विज्ञान और भाषा पढ़े अभ्यर्थी ही राज्य के हाईस्कूलों में इन विषयों के शिक्षक बन पाएंगे।
एक अन्य अधिसूचना के तहत शिक्षा विभाग ने जिन विषयों में टीईटी नहीं ली गयी है, उन विषयों में 2019 या उसके बाद तो उस विषय के अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए प्रथम प्रयास में 10 वर्षो की छूट दी जाएगी। बिहार के शिक्षा विभाग ने दोनों अधिसूचनाएं सोमवार को जारी कीं।