[ad_1]
जन्मदिन साल में एक ही बार आता है और यह दिन हर किसी के जीवन में बेहद खास होता है। इस दिन जब हम अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं तो यह खास दिन उनके लिए और भी खास हो जाता है। अगर आपकी बहन का जन्मदिन है और आप उसे खास अंदाज में विश करना चाहते हैं तो यहां देखिए मैसेज।
– रब्बा मेरी बहन का हर सपना पूरा हो,
हर पल हर दिन उसका सुनहरा हो।
खुश रहे हमेशा बहन मेरी ओ रब्बा
हर दिन उसका खुशियों से भरा हो।
हैपी बर्थडे बहन
– बहन मेरी है चमकता सितारा,
मिले उसको खुशियों का जहान सारा
हर कामयाबी उसके कदम चूमे
खूबसूरत हो उसकी जिंदगी का हर एक नजारा।
हैपी बर्थडे सिस्टर
– जो मुझको खूब हंसाती है,
हर मुश्किल में साथ निभाती है।
उसका जन्मदिन मैं खास मनाऊंगा
जो बहन मेरा जन्मदिन खास बनाती है।
हैपी बर्थडे बहन
– बहना मेरी है अनमोल सबसे,
खासों में खास और अलग है सबसे।
जन्मदिन मुबारक हो आपको
दिल में आपके लिए जगह खास है सबसे।
हैपी बर्थडे
– सागर में जितने मोती, आकाश में जितने तारे
जितने भी ख्वाब देखे हैं, पूरे हो जाएं वो सारे
जन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी बहन।
– हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो अब तक खिला नहीं
तुम्हें वो सब कुछ मिले जो अभी तक मिला नहीं
जन्मदिन मुबारक हो बहन।
– दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से,
जिन्दगी में आप को बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
हैपी बर्थडे
– आसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
हैपी बर्थडे बहन
– सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना
– तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऐसी दिल से दुआ है हमारी,
जिंदगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।
हैपी बर्थडे बहन
Birthday Wishes For Son: नन्हे शहजादे को इन मैसेज के जरिए विश करें हैपी बर्थडे
[ad_2]
Source link