Home Business Bitcoin और Ether में 1% से अधिक की तेजी, दूसरे डिजिटल टोकन में भी उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट

Bitcoin और Ether में 1% से अधिक की तेजी, दूसरे डिजिटल टोकन में भी उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट

0
Bitcoin और Ether में 1% से अधिक की तेजी, दूसरे डिजिटल टोकन में भी उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए उम्मीदें जगाने वाली है। पिछले एक साल से क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन, बुधवार को क्रिप्टो मार्केट में तेजी दिखाई दी। दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) पॉजिटिव बेस के साथ 16,728 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं दुनिया की दूसरी सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) भी बुधवार को 1 पर्सेंट की तेजी के साथ 1,229 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। जबकि ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले 24 घंटों में मामूली बढ़त के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे 844 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

1,300 डॉलर हो सकता है रेसिस्टेंस लेवल

Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर ईदुल पटेल कहते हैं कि बिटकॉइन 16,800 डॉलर से उपर ट्रेड करने की कोशिश कर रही है। अगर बिटकॉइन 16,800 डॉलर या 17,000 डॉलर के ऊपर जाती है तो मार्केट में बुल्स और मजबूत होगा। यह मार्केट में बुल्स के मजबूती की ओर संकेत करता है। दूसरी ओर ईथर 1,225 डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रही है। अभी ईथर का रेसिस्टेंस लेवल 1,250 डॉलर है लेकिन अगर ईथर इस लेवल को क्रॉस करती है तो यह 1,300 डॉलर के रेसिस्टेंस लेवल पर जा सकता है।

Dogecoin और Shiba Inu में भी आई तेजी

दूसरी ओर बुधवार को डॉगकॉइन 0.07 डॉलर पर लहभग फ्लैट है। वहीं शीबा इनु बुधवार को मामूली इजाफे के साथ 0.000008 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में टीथर, सोलोना, एक्सआरपी, कार्डानो, लिटकॉइन, पोल्काडॉट, युनिस्वैप, एपिकॉइन, चेनलिंक, पॉलीगॉन इजाफे के साथ ट्रेड कर रही है।

[ad_2]

Source link