Home Life Style BJP की जीत की खुशी से गदगद हुआ भोपाल का ये रेस्टोरेंट, दे रहा 50 % तक की छूट, जानिए लोकेशन

BJP की जीत की खुशी से गदगद हुआ भोपाल का ये रेस्टोरेंट, दे रहा 50 % तक की छूट, जानिए लोकेशन

0
BJP की जीत की खुशी से गदगद हुआ भोपाल का ये रेस्टोरेंट, दे रहा 50 % तक की छूट, जानिए लोकेशन

[ad_1]

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे कल शाम को घोषित हो गए. जिसके पश्चात यह निश्चित हो गया कि मध्य प्रदेश राज्य में इस बार फ़िर भाजपा सरकार ही बनेगी. इसी क्रम में राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 3 राज्यों के वोटों की गिनती में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है.तीन राज्यों में जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी उत्साह में राजधानी भोपाल के ‘वाइकिंग कैफे भोपाल’ ने अनोखा ऑफर जारी किया है.

लोकल 18 से बात करते हुए रेस्टोरेंट की ऑनर अपेक्षा ने बताया किमध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बीजेपी की प्रचण्ड जीत पर मैनें अपने रेस्टोरेंट में 50 फीसद छूट देने के बारे में सोचा है, जोकि यह एक सप्ताह तक चलेगा.

ये है मुख्य कारण
इसके पीछे का कारण मुझे महिलाओं के लिए भाजपा सरकार ने जो काम किया है वह मुझे बहुत ज्यादा ही पसंद आया. चाहे वह महिला सुरक्षा को लेकर या महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाना या फिर गरीबों के लिए काम करना हैं. इसलिए मैंने सोचा इस सेलिब्रेट करूं. रेस्टोरेंट की ओपनिंग सुबह 11:00 बजे से रात को 11:00 बजे तक ओपन रहेगी. हमारे यहां आपको फास्ट फूड कोल्ड ड्रिंक जूस डिनर, लंच में 50 फीसद ऑफ ऑफर मिल जाएगा और यहां पर लाइब्रेरी गेम जोन एरिया भी है, जहां आप गेम खेल सकते हैं. सभी फैसिलिटी दी गई है.

बड़े नेताओं की हुई है हार
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी, विधानसभा चुनाव हुए थे. मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. प्रदेश की करीब 164 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है. वहीं, पार्टी की लहर के बावजूद कई दिग्‍ग्‍ज नेता चुनाव हारे हैं. इनमें फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, कमल पटेल, माया सिंह और सिंधिया की करीबी इमरती देवी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं, पूर्व ग्रह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा 7742 वोटों से हारे हैं.

Tags: Bhopal news, BJP, Local18

[ad_2]

Source link