Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetBlaupunkt लाया नए स्पीकर्स, साउंड क्वालिटी और फीचर्स का नहीं कोई मुकाबला

Blaupunkt लाया नए स्पीकर्स, साउंड क्वालिटी और फीचर्स का नहीं कोई मुकाबला


जर्मन ऑडियो ब्रांड Blaupunkt ने एटोमिक सीरीज में अपने लेटेस्ट BB25 और BB50 बूमबॉक्स को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही बूमबॉक्स दमदार हैं और इनमें एक से बढ़कर एक खूबियां शामिल हैं। इन खूबियों की बदौलत ग्राहकों को म्यूजिक का एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलता है। ये बूमबॉक्स छोटे एरिया को पार्टी प्लेस में बदलने की काबलियत रखता है। दमदार ऑडियो और स्टाइलिश डिजाइन की बदौलत ये मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए तैयार है और कंपनी ने इसपर काफी काफी भी किया है जो आपको हैरान कर देगा।क्या है खासियत

BB25 और BB50 बूमबॉक्स एक नेक्स्ट लेवल ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इस बूमबॉक्स से म्यूजिक सुनने के बाद आपको ऐसा नहीं लगेगा कि ऑडियो कम है, BB25 एक प्रभावशाली 35 वाट म्यूजिक एक्सपीरियंस ऑफर करता है, जबकि BB50 इसे आश्चर्यजनक 50 वाट के साथ और भी आगे ले जाता है। इन दोनों ही बूम बॉक्स में यूजर्स को बेस से भरपूर क्रिस्टल क्लियर डीप ऑडियो क्वॉलिटी मिलती है।

दमदार परफॉर्मेंस के लिए दोनों बूमबॉक्स हाई परफॉर्मेंस बैटरी से लैस हैं, इनमें BB25 में 3000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। BB50 में प्रभावशाली 4500mAh की बैटरी है। ये बड़ी बैटरी TurboVolt तकनीक सपोर्ट के साथ आती है। BB25 और BB50 की बिल्ट-इन RGB लाइट्स के साथ एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है क्योंकि रात के समय अगर आप आउटडोर में पार्टी कर रहे हों और कैरोके म्यूजिक का मजा ले रहे होते हैं तो उस दौरान ये एम्बिएंट लाइटिंग माहौल को और ज्यादा बेहतर बनाती हैं।

ये म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती है और फिर ऐसा लगता है मानो ये बूम बॉक्स थिरक रहा है। अगर बात करें कीमत की तो Blaupunkt BB25 की कीमत 3,999 रुपये और BB50 की कीमत 4,999 रुपये है और ये प्रोडक्ट्स अमेजन पर उपलब्ध हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments