Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBoard 12th Inter Results: जानिए कैसे फाइनल होंगे टॉपर्स, वेरिफिकेशन समेत होंगे...

Board 12th Inter Results: जानिए कैसे फाइनल होंगे टॉपर्स, वेरिफिकेशन समेत होंगे ये राउंड


ऐप पर पढ़ें

Board 12th Inter Results 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इस बार 1 फरवरी से 12 फरवरी तक कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं आयोजित की थी। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बेसबी से कक्षा 12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं,  बिहार बोर्ड जल्द ही इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा, लेकिन बोर्ड द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉप 20  छात्रों  का वेरिफिकेशन टॉपर की लिस्ट के लिए किया जाएगा। जिसके बाद सब्जेक्ट्स एक्सपर्ट उन छात्रों का इंटरव्यू लेंगे।  एक नए प्रोटोकॉल में, बिहार बोर्ड अब परिणाम जारी करने से पहले टॉपर्स का इनिशियल वेरिफिकेशन कर रहा है। जिसमें बोर्ड के अधिकारी टॉपर्स की राइटिंग का भी मिलान करेंगे और चेक करेंगे कि उनकी कॉपी छात्रों के द्वारा लिखी गई है या नहीं। इसके अलावा टॉपर्स के साथ  सवाल-जवाब सेशन में भी शामिल होंगे।  आपको बता दें, बिहार में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए बिहार बोर्ड कार्यालय में बुलाया जाता है।

रिजल्ट की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है और बताया जा रहा है रिजल्ट होली के आसपास जारी कर दिए जाएगी। ऐसे में बिहार बोर्ड भी टॉपर्स की लिस्ट भी तैयार करने की तैयार कर रहा है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, वेरिफिकेशन के लिए कॉल 10 मार्च से आने शुरू हो जाएंगे। एक बार टॉपर्स की लिस्ट तैयार होने के बाद परिणाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें,  बिहार में 12वीं की परीक्षा में कुल 1,34,352 छात्र शामिल हुए है। वहीं बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 12वीं की  उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने लिए लगभग 200 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। बिहार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 15 मार्च, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments