Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBoard Exam 2023: बिहार से पंजाब तक इन राज्यों ने जारी की...

Board Exam 2023: बिहार से पंजाब तक इन राज्यों ने जारी की बोर्ड परीक्षा की तारीखें, जानें एग्जाम शेड्यूल


ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी एजुकेशन बोर्ड यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्यों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से कोविड-19 से पूर्व की स्थिति बहाल होने जा रही है। आइए जानते हैं किन किन राज्यों में बोर्ड एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है।

बिहार: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक चलेगी।

मध्य प्रदेश: बाकी राज्यों की  तरह मध्यप्रदेश बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल के तक चलेगी। परीक्षा की पूरा शेड्यूल ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक होगी।

पंजाब: पंजाब में 12वीं की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से लेकर 13 अप्रैल तक। वहीं 10वीं की परीक्षा 21 मार्च से लेकर 18 अप्रैल 2023 तक आयोजित होगी।

तमिलनाडु: तमिलनाडु स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट 12वीं की परीक्षा 13 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक चलेगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 6 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक चलेगी।

मेघालय: मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं 12वीं दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में पहला पेपर इंग्लिश का होगा।

बहुत से राज्यों ने अपने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। लेकिन यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के बच्चों को अभी कुछ और दिनों का इंतेजार करना पड़ सकता है। यूपी और सीबीएसई बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों के बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments