Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिले की पुलिस ने कमर कसनी शुरू कर दी है। सोमवार को नगर कोतवाल ने कोतवाली में डीजे संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान कहा कि रात को दस बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा। कोई डीजे बजाने के लिए दबाव बनाता है तो शिकायत की जाए, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर कोतवाल संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। साथ में शादी-विवाह के कार्यक्रम भी होंगे। वैवाहिक कार्यक्रमों में रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाया जा सकेगा।
उन्होंने डीजे संचालकों से कहा कि बुकिंग लेते वक्त ही सामने वाले को बता दें कि दस बजे के पहले तक ही डीजे बजाया जाएगा, ताकि बाद में कोई दबाव नहीं बनाए।
कोतवाल ने डीजे संचालकों को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई डीजे बजाने का दबाव बनाता है तो शिकायत करें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने डीजे वाहन नशे की हालत में नहीं चलाने और प्रशिक्षिक चालकों से ही डीजे वाहन चलवाने के लिए कहा। चेताया कि चेकिंग में लापरवाही पकड़ी गई तो कार्रवाई कर दी जाएगी। इस मौके पर नसीम अहमद, उमेश वर्मा, अभिलाष जयसवाल, पिंटू केसरवानी, परमेश, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
बता दें, CBSE, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड समेत कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है। कोरोना वायरस के बाद ये पहली बार है, जब परीक्षा का आयोजन तय समय पर ही किया जा रहा है। सबसे पहले बिहार बोर्ड की परीक्षा का आयोजन होगा। बिहार बोर्ड की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है।