boAT Rockerz Headphones Buy Under Discount-
boAt Rockerz 450 भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी MRP 3,990 रुपए है और आप इसे 70% डिस्काउंट के बाद 1,212 रुपए में खरीद सकते हैं। इस पर भी आपको Federal Bank Credit Card से 10% अलग से छूट मिल सकती है। इस हेडफोन का डिजाइन तो शानदार है, साथ ही इसमें अलग-अलग कलर ऑप्शन भी आपको मिलते हैं। अगर आप आज ऑर्डर करते हैं तो ये 2 दिन के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा।
boAt Rockerz 370 को भी आप Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी MRP 2,499 रुपए है और आप 64% डिस्काउंट के बाद 899 रुपए में खरीद सकते हो। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। Headphone में Bluetooth v5.0 मिलता है। अगर आप कोई ऐसे हेडफोन की तलाश कर रहे हैं जिसका डिजाइन प्रीमियम हो और वह काफी हैंड भी हो तो आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।