Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentBox office: कछुआ चाल चल 200 करोड़ के करीब दृश्यम 2, जानें...

Box office: कछुआ चाल चल 200 करोड़ के करीब दृश्यम 2, जानें अजय देवगन की फिल्म का कुल कलेक्शन


ऐप पर पढ़ें

18 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय खन्ना और तबु की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) की कमाई भले ही धीमी हो गई है लेकिन अब भी जारी है। फिल्म अब भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावात (Jaideep Ahlawat) की फिल्म एन एक्शन हीरो(An Action Hero) एक हफ्ते भी थिएटर्स में नहीं टिक पाई तो दूसरी ओर  वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया (Bhediya) का भी बैंड बजा हुआ है।


 दृश्यम 2 की कछुआ चाल

अजय देवगन की दृश्यम 2, 200 करोड़ के बेहद नजदीक है। फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन हो गए हैं और फिल्म अब भी कमाई कर रही है, हालांकि कलेक्शन की रफ्तार अब कछुआ चाल हो गई है, लेकिन जीत तो मिल ही गई है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 198 करोड़ रुपये हो गया है औऱ 200 करोड़ के बेहद करीब है फिल्म। फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 163.48 रुपये रहा।


पहले दिन:15.38 करोड़ रुपये

दूसरे दिन: 21.59 करोड़ रुपये

तीसरे दिन: 27.17 करोड़ रुपये

चौथे दिन: 11.87 करोड़ रुपये

पांचवें दिन: 10.48 करोड़ रुपये

6वें दिन: 9.55 करोड़ रुपये

7वें दिन: 8.62 करोड़ रुपये

8वें दिन: 7.87 करोड़ रुपये

9वें दिन: 14.05 करोड़ रुपये

10वें दिन:17.32 करोड़ रुपये

11वें दिन: 5.4 करोड़ रुपये

12वें दिन: 5 करोड़ रुपये

13वें दिन: 4.68 करोड़ रुपये

14वें दिन: 4.31 करोड़ रुपये

15वें दिन: 4.45 करोड़ रुपये

16वें दिन: 8.45 करोड़ रुपये

17वें दिन: 10.39 करोड़ रुपये

18वें दिन: 3.05 करोड़ रुपये

19वें दिन: 2.53 करोड़ रुपये

20वें दिन:2.31  करोड़ रुपये

21वें दिन:1.84  करोड़ रुपये

22वें दिन:2.10  करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)

कितना रहा एन एक्शन हीरो का कलेक्शन

आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावात की फिल्म एन एक्शन हीरो ने पहले दिन 1.31 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.16 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 2.52 करोड़ रुपये, चौथे दिन 95 लाख रुपये, पांचवे दिन 90 लाख रुपये और 6वें दिन करीब 80 लाख का कलेक्शन किया। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड है लेकिन कलेक्शन करीब इसके आस पास ही रहेगा। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 8.64 करोड़ रुपये ही हो पाया है, जबकि फिल्म से आयुष्मान और ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीदे थीं।  ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म दर्शकों को नहीं पसंद आ रही है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।


भेड़िया का भी बुरा हाल

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon)  की भेड़िया (Bhediya), 25 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 55 करोड़ हो पाया है। ऐसे में फिल्म को फ्लॉप ही कहा जा रहा है। एक नजर फिल्म के कलेक्शन पर

पहले दिन:7.48 करोड़ रुपये

दूसरे दिन: 9.57 करोड़ रुपये

तीसरे दिन: 11.50 करोड़ रुपये

चौथे दिन: 3.85 करोड़ रुपये

पांचवें दिन: 3.45 करोड़ रुपये

6वें दिन: 3.20 करोड़ रुपये

7वें दिन: 3 करोड़ रुपये

8वें दिन: 1.95 करोड़ रुपये

9वें दिन: 3.70 करोड़ रुपये

10वें दिन:4.36 करोड़ रुपये

11वें दिन: 1.60 करोड़ रुपये

12वें दिन: 2 करोड़ रुपये

13वें दिन: 1.25 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments