Home Education & Jobs BPSC के बाद बिहार सरकार की पावर कंपनी ने निकाली बंपर भर्ती, क्लर्क व असिस्टेंट समेत 2610 वैकेंसी

BPSC के बाद बिहार सरकार की पावर कंपनी ने निकाली बंपर भर्ती, क्लर्क व असिस्टेंट समेत 2610 वैकेंसी

0
BPSC के बाद बिहार सरकार की पावर कंपनी ने निकाली बंपर भर्ती, क्लर्क व असिस्टेंट समेत 2610 वैकेंसी

[ad_1]

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एक के बाद एक भर्तियां निकालने के सिलसिले के बीच राज्य सरकार की बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ( बीएसपीएचसीएल ) ने भी बंपर वैकेंसी निकाल दी है। बीएसपीएचसीएल ने टेक्निकल ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर कुल 2610 वैकेंसी निकाली है। पॉवर कंपनी की ओर से कुल पांच तरह की भर्तियों के नोटिस जारी किए गए हैं। इन भर्तियों के लिए 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा मई जून में संभावित है। 

किस पद पर कितनी वैकेंसी, क्या है योग्यता

टेक्निकल ग्रेड 3 – 2000 (विज्ञापन 05/2024 )


योग्यता – 10वीं पास एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर अकाउंट्स क्लर्क – 300 (विज्ञापन 04/2024 )

योग्यता – कॉमर्स में ग्रेजुएशन।  

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

कॉरेसपॉन्डेंस क्लर्क – 150   (विज्ञापन 03/2024 )

योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

स्टोर असिस्टेंट – 80  (विज्ञापन 03/2024 )

योग्यता –  किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ  (विज्ञापन 02/2024 )

योग्यता – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) (विज्ञापन 01/2024 )

योग्यता – कम से कम 60  फीसदी अंकों के साथ बीए या बीटेक इ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। बीसी ईबीसी को पांच फीसदी अंकों की छूट। एससी एसटी को 10 फीसदी।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

BPSC Vacancy : बिहार लोक सेवा आयोग ने एक साथ निकाली दो भर्तियां, एक के लिए लिखित परीक्षा नहीं

चयन – लिखित परीक्षा। 

मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

अनारक्षित – 40, बीसी के लिए 36.5, ईबीसी  के लिए 34, एससी एसटी व महिलाओं के लिए 32। 

आवेदन फीस – 

जनरल, ईबीसी, बीसी – 1500 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग, सभी वर्गों की महिलाएं – 375 रुपये  

[ad_2]

Source link