ऐप पर पढ़ें
बिहार शिक्षक भर्ती में सौ बिंदु पर आरक्षण रोस्टर बनेगा। कक्षा 6 से 8 की शिक्षक बहाली को लेकर यह निर्देश मिला है। हर कोटि में महिला अभ्यर्थी पहले नंबर पर रहेगी। रिक्ति के अनुसार रोस्टर के पहले बिंदु से संबंधित कोटि के अभ्यर्थियों को पद मिलेगा। जिन विषयों में कम रिक्ति होगी, उनमें पुरुष अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल पाएगा। वर्ग छह से आठ के लिए विभाग ने पद आवंटित कर दिया है। इसमें नियुक्ति में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। विभाग ने सभी जिलों को रोस्टर बिंदु भेजा है। इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा है कि आवंटित पदों पर आरक्षण बिंदु एक से शुरू होगा।
आरक्षण रोस्टर के तहत ऐसे होगा रिक्ति के अनुसार पदों का बंटवारा पहले नंबर पर यूआर एफ (अनारक्षित महिला) को रखा गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ईबीसीसी एफ, तीसरे नंबर पर यूआर, चौथे पर एससी एफ, पांचवें पर यूआरएफ, छठे पर बीसी एफ, सातवें पर ईडब्लूएस, आठवें नंबर पर ईबीसी, 9वें पर यूआर एफ, 10वें बिन्दू पर एससी, 11वें पर यूआर, 12वें पर बीसी, 13वें पर यूआरएफ, 14वें पर ईबीसी एफ, 15वें पर यूआर, 16वें पर एससी एफ, 17वें पर ईडब्ल्यूएस एफ, 18वें पर आर एफ, 19वें पर एसटीएफ एफ, 20वें बिंदु पर ईबीसी का पद रहेगा। माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि इसी तरह 100 बिंदु तक कोटि का दिया गया है।जसपर अलग-अलग कोटि का पद दिया जाएगा। अगर किसी विषय में 10 पद है तो पहले से 10वें बिंदु के आरक्षण रोस्टर के तहत तीन पद यूआर एफ यानि अनारक्षित महिलाओं को मिलेंगे।
इसके साथ ही एक पद ईबीसी महिला, एक पद अनारक्षित, एक पद एससी महिला, एक पद बीसी महिला, एक पद ईडब्ल्यूएस, एक पद ईबीसी और एक पद एएससी को मिलेगा। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इसी रोस्टर बिंदु के तहत जिले में मिले 1534 पद पर कोटिवार रिक्ति तैयार की जा रही है।