Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC : बिहार शिक्षक भर्ती में प्राथमिक शिक्षकों में सबसे ज्यादा कंपटीशन,...

BPSC : बिहार शिक्षक भर्ती में प्राथमिक शिक्षकों में सबसे ज्यादा कंपटीशन, जानें किस पद के कितने आए आवेदन


ऐप पर पढ़ें

पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से होनी वाली शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आने वाले आवेदनों के अनुसार सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा प्राथमिक शिक्षकों के बीच होगी। अभी तक दो लाख 45 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया है। इसमें लगभग एक लाख 80 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन फाइनल हो गया है। उम्मीद है कि पांच लाख के आसपास आवेदन आएंगे। आवेदन के लिए एक सप्ताह का समय बचा है।

तीन परीक्षाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे 

बीपीएससी की ओर शिक्षक नियुक्ति के लिए तीन परीक्षाओं के लिए आवेदन लिया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पांचवी के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा होगी। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए बाहरी अभ्यर्थी भी आएंगे। सीटेट सफल अभ्यर्थी भी आवेदन देंगे। अभी तक सबसे ज्यादा आवेदन कक्षा एक से पांचवीं के लिए प्राप्त हुआ है। कुल दो लाख 45 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है। इसमें एक लाख 53 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कक्षा एक से पांचवीं के लिए आवेदन कर दिया है।

BPSC Teacher Recruiment : बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदली, अब इस तारीख को होगी

इस वर्ग में तीन लाख से अधिक आवेदन आने की उम्मीद है। इसमें पदों की संख्या 79943 है। हालांकि, बाहरी लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के बीच होगी। इसका कटऑफ हाई जाएगा। हालांकि बिहार के अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थी जिनका अंक बेहतर होगा। उनका चयन अनारक्षित श्रेणी में होगा।

वर्ग के अनुसार सीट

वर्ग सीटों की संख्या

प्रारंभिक 79943

माध्यमिक 32916

उच्च माध्यमिक 57602

– माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए

–  उच्च माध्ममिक में सामाजिक विज्ञान की सीटें खाली रहेंगी

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए सीट से कम आवेदन

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए अभी तक तय पदों से कम आवेदन प्राप्त हुआ है। माध्यमिक में 32916 पद हैं, पर अभी तक 15 हजार आवेदन प्राप्त हुआ है। वहीं उच्च माध्यमिक 7800 आवेदन आए हैं। हालांकि आवेदनों की संख्या अभी बढ़ेगी। एसटीईटी के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में 80402 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसमें माध्यमिक के सात विषयों में 53715 और उच्च माध्यमिक में आठ विषयों में 26687 अभ्यर्थी सफल हुए थे। उच्च माध्यमिक के लिए 57602 रिक्तियां निकाली गई हैं पर उच्च माध्यमिक में सामाजिक विज्ञान और हिन्दी के लिए एसटीईटी ही नहीं करायी गयी। ऐसी स्थिति में सामाजिक विज्ञान व हिन्दी विषय के लिए जो रिक्तियां निकाली गई हैं। वह सीटें नहीं भरेंगी। इसकी संख्या 25 हजार है। साइंस के लिए सिर्फ एसटीईटी आयोजित की गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments