Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC: बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के योग्यता नियमों में बदलाव, पढ़ें...

BPSC: बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के योग्यता नियमों में बदलाव, पढ़ें नया नोटिस


ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन के योग्यता नियमों में बदलाव किया है। गणित में बीसीए की योग्यता को भी शामिल किया गया है। वर्ग 1 से 5 की बहाली में तकनीकी शिक्षा और प्राच्य भाषा को भी मान्यता मिली है। संयुक्त सचिव संजय कुमार ने इसको लेकर निर्देश दिया है। नियुक्ति को लेकर शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया था। इसमें समीक्षा के बाद बदलाव किया गया है। गणित में अंकित शैक्षणिक योग्यता स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्प्यूटर साइंस/ रसायन विज्ञान/ सांख्यिकी विषय में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर पठित हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो रखा गया था। अब इसमें स्पष्ट किया गया है कि स्नातक स्तर पर कम्प्यूटर साइंस में बीसीए की योग्यता को सम्मिलित माना जाएगा।

अभ्यार्थियों को आवेदन के लिए अभ्यास का मौका आज से

शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए तीनों दिनों तक आवेदकों को आवेदन भरने के लिए अभ्यास का मौका दिया है। वैसे अभ्यर्थी जिन्हें आवेदन भरने में किसी तरह की परेशानी होती है, वे आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अभ्यास कर सकते हैं। आयोग ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।

नियमावली में बदलाव का नोटिस यहां पढ़ें

फॉर्म भरते समय ये डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे

– आरक्षण प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र समेत सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करने होंगे।

आवेदन फीस – अनारक्षित, ईबीसी, बीसी वर्ग के पुरुष – 750 रुपये

एससी, एसटी, सभी वर्गों की महिलाएं, दिव्यांग – 200 रुपये

बिहार में निकली 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में अवसर के लिए दौड़ भाग करने लगे यूपी के बेरोजगार

भर्ती में चयन केवल लिखित परीक्षा से होगा। इंटरव्यू नहीं होगा। अगर लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं तो पहले उम्र और उम्र में समानता होने की स्थिति में देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments