Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC: बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में नहीं होगा इंटरव्यू, फॉर्म के...

BPSC: बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में नहीं होगा इंटरव्यू, फॉर्म के साथ ये लगाने डॉक्यूमेंट जरूरी, पढ़ें 10 खास बातें


BPSC Teacher Recruitment 2023: बीपीएससी ने बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती ( Bihar Teacher Recruitment 2023 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 12 जुलाई तक कर सकेंगे। 170461 शिक्षक भर्ती के तहत 79943 प्राइमरी टीचर, 39916 माध्यमिक टीचर और 57602 उच्च माध्यमिक टीचरों की भर्ती होगी। इस भर्ती में चयन केवल लिखित परीक्षा से होगा। इंटरव्यू नहीं होगा। तीनों श्रेणियों के अध्यापकों का फॉर्म एक ही है लेकिन परीक्षा अलग अलग होगी। यह दो घंटा का पेपर 120 अंकों का होगा जिसमें 80 संबंधित विषय से व 40 अंक सामान्य ज्ञान से होंगे।  नेगेटिव मार्किंग भी होगी। क्वालिफाइंग पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

1. क्या है योग्यता

– कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी टीचर पद के लिए – इंटर के साथ डीएलएड किया हो और सीटेट ( 

CTET) या BTET पेपर-1 पास हो।

– कक्षा 9वीं व 10वीं , माध्यमिक शिक्षक – ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-1 पास हो।

– कक्षा 11वीं व 11वीं , उच्च माध्यमिक शिक्षक –  पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-2 पास हो।

– कंप्यूटर विज्ञान विषय के लिए बीएड की योग्यता अनिवार्य नहीं है। उम्र में 8 साल की छूट मिलेगी।

– 2012 से पहले नियोजित शिक्षक जो दक्षता परीक्षा पास हैं, उन्हें बीटेट, सीटेट या एसटीईटी पास होने की जरूरत नहीं है। अधिकतम तीन बार शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

2. अधिकतम आयु सीमा 

अनारक्षित वर्ग के लिए – 37 वर्ष

ईबीसी, बीसी महिला, अनारक्षित महिला – 40 वर्ष।

एससी, एसटी- 42 वर्ष। 

3. वेतनमान 

प्राथमिक शिक्षक – 25000 प्रति माह एवं भत्ता

माध्यमिक शिक्षक – 31000 प्रति माह एवं भत्ता

उच्च माध्यमिक – 32000 प्रति माह एवं भत्ता

स्थाई एवं नई पेंशन अनुमान्य। 

प्रोबेशन – 2 साल, विस्तार – एक साल। 

4. अगर कोई अभ्यर्थी तीनों पदों की योग्यता रखता है तो वह तीनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है। तीनों पदों की परीक्षा अलग अलग दिन होगी। 

5. फॉर्म भरते समय ये डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे

– आरक्षण प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र समेत सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करने होंगे।

आवेदन फीस – अनारक्षित, ईबीसी, बीसी वर्ग के पुरुष – 750 रुपये

एससी, एसटी, सभी वर्गों की महिलाएं, दिव्यांग – 200 रुपये

6. चयन प्रक्रिया व फाइनल मेरिट

इस भर्ती में चयन केवल लिखित परीक्षा से होगा। इंटरव्यू नहीं होगा। अगर लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं तो पहले उम्र और उम्र में समानता होने की स्थिति में देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

7. सिलेबस 

– कक्षा एक से 5 तक प्राइमरी टीचर पद के लिए – SCRT का सिलेबस की मान्य होगा।

– कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं में एनसीईआरटी का सिलेबस मान्य होगा। 

8. कैटेगरीवाइज क्वालिफाइंग मार्क्स

सामान्य वर्ग – 40 फीसदी

ओबीसी – 36.5 फीसदी

ईबीसी – 34 फीसदी

एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग – 32 फीसदी।

9. अन्य राज्यों के युवा योग्य या नहीं

इस भर्ती के लिए सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। अन्य राज्यों के युवा इसमें आवेदन नहीं कर सकते। 

क्लिक कर पढ़ें नोटिफिकेशन

10. कब होगी परीक्षा, कब आएगा रिजल्ट

शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होगी। अगर छह लाख तक अभ्यर्थी होते हैं तो एक शिफ्ट में परीक्षा करा ली जाएगी और अगर इससे ज्यादा होते हैं तो फिर दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। नवंबर में रिजल्ट आएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments