Home Education & Jobs BPSC : बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, किताब ले जाने की होगी इजाजत

BPSC : बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, किताब ले जाने की होगी इजाजत

0
BPSC : बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, किताब ले जाने की होगी इजाजत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

BPSC Assistant Exam Date : बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट के 44 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बीपीएससी असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे से सवा 2 बजे तक होगा। यह नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के लिए होगी। इच्छुक उम्मीदवार अप्रैल में ही www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके आवेदन सितंबर 2022 में लिए गए थे। कुल 44 पदों में 23 पद अनारक्षित हैं। 4 पद ईडब्ल्यूएस, 7  एसी, 8 एमबीसी, 1 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित है। एक पद पिछड़े वर्गो की महिलाओं के लिए आरक्षित है। 

प्रारंभिक परीक्षा में किताब जाने की होगी इजाजत

प्रीलिम्स एग्जाम में अभ्यर्थियों को किताब ले जाने की इजाजत होगी। प्रत्येक सेक्शन के लिए एक ही किताब ले जाने की छूट होगी। यानी तीन पुस्तक ले जा सकते हैं। पुस्तकों में एनसीईआरटी, बिहार बोर्ड या आईसीएसई व अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे। गाइड , फोटोकॉपी, नोट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 

वेतनमान – वेतन स्तर – 7 , 44900-142400

चयन – परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व गणित, रीजनिंग तीनों विषयों से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक एक अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी। 

फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर तय होगी। 

[ad_2]

Source link