ऐप पर पढ़ें
बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 का अपडेटेड कैलेंडर जारी किया है। नए कैलेंडर में बीपीएससी ने 40506 प्रधान शिक्षकों की भर्ती को विभाग की ओर से होल्ड पर रखा बताया गया है। जबकि 1 जनवरी 2024 को जारी कैलेंडर में बताया गया था कि इसकी तिथि निर्धारित होनी है। वर्तमान में विभाग ने इस रोका हुआ है। इसके अलावा बिहार 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा (155 पद) का विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है। 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मई 2024 में आएगा। इंटरव्यू 15-29 जून 2024 तक होगा। फाइनल रिजल्ट 30 जून 2024 को आएगा।
इसके अलावा 1051 पदों पर एसडीएओ एंड समकक्ष/ एडी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग / प्लांट प्रोटेक्शन / बीएओ भर्ती का भी विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है। पहले इसके पद 981 थे। इस भर्ती की प्री परीक्षा 1 से 7 मार्च के बीच निकलेगी। 10 अप्रैल 2024 को रिजल्ट आएगा। इंटरव्यू मई में होगा और जून में फाइनल रिजल्ट आएगा।
शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) हर साल 24 अगस्त को ही होगी। रिजल्ट 24 सितंबर को आएगा। एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हर साल 30 सितंबर को होगी। रिजल्ट तीन नवंबर को जारी होगा। मुख्य परीक्षा तीन से सात जनवरी व रिजल्ट 31 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त तक होगा। फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को जारी होगा।
ड्रग इंस्पेक्टर साक्षात्कार फरवरी मार्च में होंगे। फाइनल रिजल्ट 31 मार्च को आएगा। असिस्टेंट कल्चर, रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिसर, सहायक निदेशक के 12 पदों के लिए साक्षात्कार 15 मार्च और रिजल्ट 31 मार्च को आएगा। सहायक अनुमंडल फायर ऑफिसर के 21 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 15 मार्च व रिजल्ट 31 मार्च को जारी होगा।