ऐप पर पढ़ें
BPSC Result : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में कुल 867 उम्मीदवार सफल हुए थे। इसके बाद बीपीएससी ने उन अभ्यर्थियों का 8 से 15 जनवरी के बीच साक्षात्कार लिया था। इसमें कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए, इनमें से पांच अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया। बाकी बचे 812 उम्मीदवारों को सफल घोषित करते हुए उनके अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की गई है। इस परीक्षा में प्रियांगी मेहता ने टॉप किया है।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकत हैं। बीपीएससी ने 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12, 17 और 18 मई 2023 को किया था। पटना के कई केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा 324 पदों के लिए ली गयी थी।
टॉप 10 की सूची:
1.प्रियांगी मेहता-पटना
2.अनुभव- अरवल
3.प्रेरण सिंह- वैशाली
4.अंजलि जोशी-
5.सौरव रंजन-पटना
6.आसिम खान- कैमूर
7.अंजलि प्रभा- गया
8.अनुकृति मिश्रा- मधुबनी
9.आकाश कुमार- पश्चिमी चंपारण
10.मिमंशा- भागलपुर