Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC : बीपीएससी 69वीं पीटी में ढाई घंटे पहले पहुंचें, कब बंद...

BPSC : बीपीएससी 69वीं पीटी में ढाई घंटे पहले पहुंचें, कब बंद होंगे गेट, मोबाइल का क्या होगा, आयोग ने जारी किए नियम


ऐप पर पढ़ें

BPSC 69th Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने कहा है कि 69वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने के ढाई घंटा पहले सेंटर में एंट्री दी जाएगी। एक घंटा पहले यानी 11 बजे परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे।  बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव रवि भूषण और संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीपीएससी 69वीं पीटी से जुड़े दिशानिर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के लिए जैमर की व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि  बीपीएससी 69वीं प्रारम्भिक परीक्षा 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। बीपीएससी 69वीं में 429 वैकेंसी हैं जिसमें 270412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

आयोग ने बताया कि 31 जिला मुख्यालयों में 488 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है। पटना जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 20980 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की गहन फ्रिस्किंग के साथ ई एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड से मिलाने करने के बाद ई एडमिट कार्ड के बार कोड स्कैनिंग के बाद फोटोग्राफ का मिलाने करने के बाद ही सेंटर में एंट्री की इजाजत दी जाएगी। अभ्यर्थियों का सामान प्रवेश द्वार के पास किसी कमरे में बंद कर रखा जाएगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कराकर रखा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर बायोमेंट्रिक अटेंडेंस व फेशियल रिकॉगनिशन की व्यवस्थी की गई है। 

आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के समाने ही ओएमआर शीट को सील्ड बॉक्स में रखा जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर छोड़ सकेंगे। 

अन्य अहम गाइडलाइंस

– अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ लानी होगी। परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने उस पर हस्ताक्षर कर उसे उन्हें सौंपनी होगी।

– अभ्यर्थी 11.05 मिनट पर अपने परीक्षा कक्ष में तय स्थान पर मौजूद रहेंगे ताकि बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन व फेशियल रिकॉगनिशन का काम समय से पूरा कराया जा सके।

– केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त सभी कागजातों व फोटो का मिलान/ सत्यापन करने के बाद ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। 

– एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड / आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड अपने साथ लाना होगा।

– बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कट जाएगा। पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाता था। बीपीएससी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की शैली को अपनाया है। वहीं अब पांच के बदले चार ही विकल्प दिए जाएंगे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments