Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC : 1240 असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती का रास्ता साफ, कोर्ट ने...

BPSC : 1240 असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती का रास्ता साफ, कोर्ट ने किया दखल से इनकार


ऐप पर पढ़ें

पटना हाईकोर्ट ने सहायक अभियंता भर्ती के नियमों में किये गये बदलाव को चुनौती देने वाली अर्जी को खारिज कर दिया। कोर्ट ने एकलपीठ के फैसला में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करने से मंगलवार को इनकार किया। मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने ललित कुमार एवं सात अन्य की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद अपील को खारिज किया। गौरतलब है कि बीपीएससी ने सहायक अभियंताओं की बहाली के लिए 3 मार्च 2017 को विज्ञापन जारी किया था। 15 सितम्बर 2018 को पीटी हुई और 30 जनवरी 2019 को रिजल्ट जारी किया गया। इसके बाद मुख्य परीक्षा 27 से 31 मार्च 2019 तक हुई। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 24 जनवरी 20221 को जारी हुआ।

मुख्य परीक्षा के आधार पर 3167 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया, जिसमें 1240 सफल उम्मीदवारों का अंतिम रिजल्ट 14 जुलाई 2021 को जारी किया गया। आवेदकों की ओर से कोर्ट को बताया गया कि विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद बहाली के नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता, लेकिन बहाली प्रक्रिया के दौरान इसमें बदलाव कर दिव्यांगों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया गया। 

वहीं, आयोग की ओर से कोर्ट को बताया गया कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 21 जनवरी 2021 को दिव्यांगों को हर बहाली में चार प्रतिशत आरक्षण देने की अधिसूचना जारी की है। हाईकोर्ट के आदेश और सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के आलोक में आयोग ने अपने पूर्व के नियमों में बदलावकर अंतिम रिजल्ट जारी किया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आवेदकों के पक्ष को खारिज कर दिया। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments