Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC 67th में दूसरे प्रयास में सफल हुए अविनाश, आई 291 रैंक

BPSC 67th में दूसरे प्रयास में सफल हुए अविनाश, आई 291 रैंक


ऐप पर पढ़ें

BPSC 67th Topper Story: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज  बीपीएससी 67वीं के रिजल्ट की घोषणा की। जिसमें  कुल 799 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। वहीं इस परीक्षा में  महिला कॉलेज समीप निवासी अविनाश कुमार ने 291वां रैंक लाकर सफलता हासिल की है।

अविनाश की सफलता पर परिजन व आसपास के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। अविनाश के पिता नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं माता सुनीता झा गृहिणी हैं।

अविनाश के पिता अमर झा ने बताया कि उनका पुत्र पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहा है। मैट्रिक की परीक्षा 2009 में विद्या बिहार पूर्णिया से 96.4 सीजीपीए अंक लाकर अव्वल आया था। इंटर डीपीएस बोकारो से 2011 में 89 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया। एनआईटी जमशेदपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई सीएसई से पूरी कर सिविल सर्विस की तैयारी में लग गया था।

उन्होंने बताया कि अविनाश ने हैदाराबाद में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर डेढ़ साल तक जॉब की थी। फिर साल 2018 में इस पद से इस्तीफा देकर सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी। बता दें, अविनाश का ये दूसरा प्रयास था। जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की।

दो भाई एवं एक बहन से छोटे व भाई में बड़े अविनाश कुमार ने युवाओं को संदेश दिया कि परिश्रम करते रहना चाहिए। एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और दोस्तों को दिया है। बधाई देनेवालों में कनीय अभियंता अजय सिंह, आशीष कुमार, कुमार गौरव समेत अन्य आसपड़ोस के लोग शामिल थे।

आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं परीक्षा के जरिए कुल 1052 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 11,607 सफल हुए जो मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 29, 30 और 31 दिसंबर 2022 को किया गया था। बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा तीन दिन दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments