BPSC 67th Exam: बीपीएससी ने 67वीं प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है। नोटिस जारी कर बीपीएससी ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थी जो 67वीं मुख्य लिखित परीक्षा के लिए तय फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन नहीं भर सके हैं, वे स्वेच्छा से विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। ये अभ्यर्थी विलंब शुल्क और पहले से तय फीस बैंक ड्राफ्ट के रूप में सेक्रेटरी, बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन, पटना के नाम से बनवाकर आयोग कार्यालय में 10 दिसंबर तक जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। विलंब शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से न किए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन bpsc.bih.nic.in or onlinebpsc.bihar.gov.in
से कर सकते हैं।
आवेदन फीस
सामान्य व अन्य सभी अभ्यर्थी
पहले से तय शुल्क – 750 रुपये
विलंब शुल्क – 750 रुपये
कुल फीस – 1500 रुपये
एससी, एसटी, बिहार के स्थायी निवासी सभी वर्गों की महिलाएं व दिव्यांग
पहले से तय शुल्क – 200 रुपये
विलंब शुल्क – 200 रुपये
कुल फीस – 400 रुपये
जो अभ्यर्थी पहले ही शुल्क के साथ आवेदन पूरा कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन की जरूरत नहीं है। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 25 नवंबर से शुरू हो गए थे। शेड्यूल के मुताबिक बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तीन दिन तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, एक सुबह 9 बजे और दूसरी दोपहर 2 बजे से। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
पीटी परीक्षा में आयोग ने 11622 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। कुल वैकेंसी 335 हैं।