Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC 67th Result: बीपीएससी परीक्षा में सीटें बढ़ीं पर कटऑफ कम नहीं

BPSC 67th Result: बीपीएससी परीक्षा में सीटें बढ़ीं पर कटऑफ कम नहीं


BPSC 67th Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल जारी कर दिया है। अंतिम रूप से 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। बाढ़ (पटना) के अमन आनंद राज्य टॉपर बने हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर जहानाबाद की निकिता कुमारी हैं। भागलपुर के सुल्तानगंज में जीविका ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। रिजल्ट के अनुसार शीर्ष-10 में चार और शीर्ष-3 में दो छात्राएं शामिल हैं। सफल घोषित 799 अभ्यर्थियों में प्रशासनिक सेवा में 88, बिहार पुलिस सेवा में 21, जेल सुपरिंटेंडेंट में तीन, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए चार, बिहार शिक्षा सेवा के लिए 12, एक्साइज सुपरिंटेंडेंट के लिए दो, सब रजिस्ट्रार और ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार के लिए पांच, नियोजन अधिकारी और जिला नियोजन अधिकारी के लिए दो, श्रम अधीक्षक के लिए दो, एडिशनल डायरेक्टर के लिए दो चुने गए हैं। 

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) में सीटों की संख्या बढ़ने के बावजूद कटऑफ में पिछले तीन साल से वैकेंसी ज्यादा होने के बावजूद अंतिम परिणाम में कटऑफ भी ज्यादा गया है। 65वीं के बाद 66वीं और 67वीं में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। 65वीं में 423 सीटों के लिए नियुक्ति निकाली गई थी। इसमें कुल 422 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया था। उस परीक्षा में कटऑफ सामान्य के लिए 532, बीसी का 525, ईबीसी का 518, ईडब्ल्यूएस के 530 और एससी का 507 अंक रहा था।

इसके बाद 66वीं में कुल 689 पद के लिए रिक्तियां निकाली गई थीं। इनमें से 685 का अंतिम रूप से चयन हुआ था। इसमें सामान्य के लिए कटऑफ 537, बीसी का 537, ईबीसी का 518, ईडब्ल्यूएस का 532, एससी का 497 अंक रहा था।

इस बार 67वीं में कुल 802 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। अंतिम चयन 799 पदों पर हुआ है। पद बढ़ने के बाद भी इस परीक्षा में कटऑफ बढ़ गया है। इसमें सामान्य के लिए अंतिम कटऑफ 553, बीसी के लिए 550, ईबीसी का 541, ईडब्ल्यूएस का 553, एससी का 510 रहा।

यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि बीपीएससी में अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। पहले की तुलना में ज्यादा संख्या में गंभीर प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। बीपीएससी 65 वीं की तुलना में 67 वीं में करीब 89.6 प्रतिशत अधिक सीटें हैं।


परीक्षा में कोटि वार कटऑफ

कोटि –लिखित– फाइनल

सामान्य 471 553

सामान्य महिला 460 535

ईडब्ल्यूएस 447 553

ईडब्ल्यूएस महिला 434 535

एससी 408 510

एससी महिला 391 501

एसटी 416 507

एसटी महिला 383 474

ईबीसी 437 541

ईबीसी महिला 419 529

बीसी 452 550

बीसी महिला 443 532

बीसीएल 430 532

स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती 423 529



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments