ऐप पर पढ़ें
बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 802 वैकेंसी के लिए 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अमन आनंद ने टॉप किया है। निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेंट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12, एक्साइस सुपरिटेंडेंट के लिए 2, सब रजिस्ट्रार , जॉइंट सब रजिस्ट्रार के लिए 5 का चयन हुआ है।
आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। मुख्य परीक्षा 29 से 31 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी जिसमें 11हजार 607 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के माध्यम से 800 से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।
कैसे चेक करें रिजल्ट
– bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
– 67th CCE Final Result के लिंक पर क्लिक करें।
– पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर चेक कर लें।
802 पदों के लिए ली गई बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा में 11607 को सफलता मिली थी। अनारक्षित पुरुष वर्ग की कटऑफ 113 मार्क्स रही थी। जबकि अनारक्षित महिला वर्ग की कटऑफ 109 मार्क्स रही थी। ईडब्ल्यूएस पुरुष वर्ग की कटऑफ 109 मार्क्स और ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग की कटऑफ 105 मार्क्स रही थी। 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।