Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC 67th Result: सेल्फ स्टडी कर आरडीओ बनी रामनगर की बेटी प्रियांशी, दूसरे...

BPSC 67th Result: सेल्फ स्टडी कर आरडीओ बनी रामनगर की बेटी प्रियांशी, दूसरे प्रयास में बीपीएससी में 730 वा रैंक


ऐप पर पढ़ें

रामनगर की  प्रियांशी प्रिया ने बीपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है। उन्होंने 730 मेरिट रैंक हासिल किया है। प्रियांशी का चयन आरडीओ  पद के लिए किया गया है। नगर के बेला गोला निवासी शिक्षक दिनेश तिवारी  की पुत्री प्रियांशी को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है। प्रियांशी तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी है। इसकी बड़ी दो बहनें और एक भाई सभी सरकारी शिक्षक है। प्रियांशी अपने पहले प्रयास में मेंस तक ही जा सकी। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में इन्टरव्यू तक ही नही पहुंची बल्कि इसको पास कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रियांशी ने बताया कि उसने 2012 में रामनगर के गुट्टी लाल कन्या उच्च विद्यालय से  मैट्रिक और 2014 में वही से इंटर किया। इसके बाद उन्होंने 2018 मे बगहा के उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास की। जबकि 2022 में बी एड भी किया। प्रियांशी ने बताया कि शुरू से ही उसका लक्ष्य सिविल सेवा था। उन्होंने पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के बूते ही की। प्रियांशी ने बताया कि लगन के साथ सही रणनीति और पढ़ाई में नियमित रह कर ही बीपीएससी में सफलता हासिल की जा सकती है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा  में 802 वैकेंसी के लिए 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अमन आनंद ने टॉप किया है। निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।  बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के रूप में पांच, कोऑपरेटिव सोसाइटीज के अस्सिटेंट रजिस्टार के रूप में नौ, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में 65 रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में 133, म्यूनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में 110, रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में 35, सप्लाई इंस्पेक्टर के रूप में चार, ब्लॉक ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर के रूप में 18, सब डिविजनल बीसी व ईबीसी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में सर्वाधिक 137 और ब्लॉक एससी व एसटी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में 52 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं।

 

 

 

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments