Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC 68th Prelims Exam: संपन्न हुई परीक्षा, जानें- किसे मिलेंगे कितने मार्क्स,...

BPSC 68th Prelims Exam: संपन्न हुई परीक्षा, जानें- किसे मिलेंगे कितने मार्क्स, ये है मार्किंग स्कीम


BPSC 68th Prelims Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( BPSC) ने  आज यानी 12 फरवरी को असिस्टेंट डायरेक्टर, रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज, सप्लाई इंस्पेक्टर आदि जैसे विभिन्न 324 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन राज्य के 38 जिलों में 805 केंद्रों पर किया।

बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से  जनरल स्टडीज (GS) पेपर से प्रश्न पूछे गए थे। आइए जानते हैं कैसी रही परीक्षा और क्या है मार्किंग स्कीम।

बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 150 अंकों के लिए जनरल स्टडीज से 150 अंकों के 150 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में एक शिफ्ट में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की गई थी।

ऐसी होगी मार्किंग स्कीम

बीपीएससी  मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नेगेटिव मार्किंग होगी। सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसलिए, इस वर्ष, बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा  पास करना थोड़ा कठिन हो सकता है।

– यदि उत्तर पुस्तिका में उम्मीदवारों ने एक से अधिक उत्तर को मार्क किया है तो भी नेगेटिव मार्किंग होगी।

– वहीं अगर उम्मीदवार किसी भी उत्तर को देने का प्रयास नहीं करते हैं तो इस कंडीशन में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ये है प्रीलिम्स में मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स

जनरल कैटेगरी – 40%

बीसी कैटेगरी – 36.5%

ओबीसी कैटेगरी  – 34%

महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी – 32%

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे उन्हें मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। बीपीएससी मेन्स के परीक्षा पैटर्न के अनुसार, चार परीक्षा पेपर होंगे।

जनरल हिंदी – 100 अंक (मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स – 30 अंक)

जनरल स्टडीज पेपर 1 – 300 अंक

जनरल स्टडीज पेपर 2 – 300 अंक

एक ऑप्शनल सब्जेक्ट – 300 अंक

मेन्स में प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे की होगी। मेन्स परीक्षा में प्रश्न डिस्क्रिप्टिव एस्से टाइप के होंगे। उम्मीदवार आवेदन में बताई गई वरीयता के आधार पर निम्नलिखित में से किसी एक भाषा में उत्तर लिख सकते हैं।

– हिंदी

– उर्दू

– अंग्रेजी

ये है मेन्स में मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स

जनरल कैटेगरी – 40%

बीसी कैटेगरी – 36.5%

ओबीसी कैटेगरी  – 34%

महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी – 32%

मेन्स स्टेज क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बीपीएससी परीक्षा पैटर्न के अनुसार इंटरव्यू 120 अंकों का होगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments