ऐप पर पढ़ें
BPSC 68th Result 2023 : बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। बीपीएससी कैलेंडर के मुताबिक 68वीं पीटी रिजल्ट 27 मार्च 2023 को घोषित होगा। परीक्षार्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे। कुछ दिनों पहले बीपीएससी ने 68वीं पीटी की फाइनल आंसर-की जारी की थी। आयोग ने चारों सीरीज के प्रश्न पत्रों की आंसर-की में कोई बदलाव नहीं किया है। बीपीएससी 68वीं में 324 पदों पर भर्ती होगी। बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 के दिन किया गया था। परीक्षा बिहार राज्य के 38 जिलों में आयोजित हुई थी
प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 12 मई 2022 से होगी और रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को आएगा। इंटरव्यू 11 अगस्त 2023 से शुरू होंगे और फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर 2023 को आएगा। बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । साढ़े तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।
BPSC 68th Result 2023 : यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
– 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination Result के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
– आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।