Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC 68th PT Result: सामान्य अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ रह सकता...

BPSC 68th PT Result: सामान्य अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ रह सकता है 90, 24 मार्च को आ सकता है परिणाम


ऐप पर पढ़ें

BPSC 68th PT Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्व संपन्न हो गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कहीं से किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही। एक पाली में सभी जिलों में 850 केंद्रों पर परीक्षा हुई। 12 बजे से आरंभ हुई परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे से रिपोर्ट करना था। वहीं 11 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा दोपहर दो बजे तक हुई। मुख्य परीक्षा 12 मई को संभावित है।

पीटी का रिजल्ट 24 मार्च को आ सकता है आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पीटी परिणाम जारी करने से पहले आंसर-की जारी किया जाएगा। इसे भी वेबसाइट पर तीन दिनों तक खुला रखा जाएगा। यदि किसी प्रकार की आपत्ति आती है तो इसके बाद विशेषज्ञ व अभ्यर्थियों के बीच डिस्कशन के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगा। इसके आधार पर ओएमआर सीट का मूल्यांकन कर फाइनल परिणाम जारी होगा। परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, साढ़े तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 24 मार्च और मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 मई को संभावित है।

यूपीएससी स्तर की होगी मुख्य परीक्षा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि 68वीं मुख्य परीक्षा का पैटर्न भी यूपीएससी स्तर का होगा। इसमें जीएस वन, जीएस टू एवं एसए के अतिरिक्त हिन्दी की परीक्षा होगी। जीएस के प्रश्न को रि-एरेंज कर पूछा जाएगा। जबकि निबंध में 100-100 अंकों के तीन सेक्शन होंगे। हर सेक्शन में चार-चार प्रश्न होंगे। इसका सिलेबस सामान्य रहेगा। इसमें लेखन व एनालिटिक स्कील को देखा जाएगा। इसमें पहला व दूसरा सेक्शन यूपीएससी के पैटर्न का होगा। खासकर विश्लेशनात्मक प्रश्न होंगे। जैसे – कहावत, मुहावरा आदि को विश्लेषण को लेकर हो सकते है। इसके अतिरिक्त तीसरा सेक्शन पूरी तरह बिहार पर आधारित होंगे। इसमें लिट्टी-चोखा से क्या समझते है, यहां की संस्कृति, कला के लाभ, भोज के समय कोहरा रोपने से क्या समझते है… आदि तरह के प्रश्न हो सकते है। उन्होंने कहा कि तीसरे सेक्शन के प्रश्नों का अंग्रेजी भी बाइलिंगुअल होंगे। ऑपश्नल की परीक्षा तीन घंटे के बजाय अब दो घंटा में ली जाएगी। इसमें 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होंगे। इसमें केवल पास होना होगा।

गहराई से पूछे गए प्रश्न, डाटा पर दिखा जोर कॉलेज ऑफ कॉमर्स परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले रवि कुमार, विकास कुमार, संजय आदि ने बताया कि इस वर्ष निगेटिव मार्किंग के अतिरिक्त प्रश्न के पैटर्न में बदलाव दिखा। करेंट अफेयर्स से भी प्रश्न रहे। इसके अतिरिक्त इतिहास, राजनीतिक विज्ञान आदि से भी प्रश्न थे। प्रश्न थोड़ा घूमावदार था। इसके कारण समय भी काफी लग रहे थे। इस वर्ष चौथे- पांचवें विकल्प में उपर्युक्त में से एक से अधिक या उपर्युक्त में से कोई नहीं विकल्प रहा। प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि इतिहास के 25-30 प्रश्न थे, इसमें आधुनिक काल से अधिक थे। भूगोल से 10 से 15, राजव्यवस्था में 10-12, विज्ञान में 25 से 30, समसामयिक से 20 से 25, अर्थशास्त्रत्त् से आठ से 10, बिहार से संबंधित लगभग 10 एवं गणित व तर्कशास्त्रत्त् से सात-आठ प्रश्न पूछे गए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कटआफ 100 के नीचे रहने के अनुमान है। परीक्षा में 150 प्रश्नों पूछे गए थे। इसमें हर चार गलती पर एक सही प्रश्न के अंक कटने के प्राविधान थे।

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 90 रह सकता है

परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. वीसी झा ने बताया कि इतिहास विषय से संबंधित कुल 35, भूगोल से 20, भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान से 10, भारतीय अर्थव्यवस्था से 15, सामान्य विज्ञान से 30, समसामयिक घटनाचक्र से 30 तथा गणित से 10 प्रश्न पूछे गए। अधिकांश प्रश्न अवधारणामूलक थे। प्रश्न में अद्यतन आंकड़ा का प्रयोग किया गया। बिहार से संबंधित प्रश्नों की संख्या भी काफी थी। इस इस परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 90 के करीब रहने की संभावना है। वहीं परीक्षा विशेषज्ञ एसएस उपाध्याय ने बताया कि प्रश्न बहुत कठिन और कंसेप्चुअल नहीं हैं पर प्रश्नों की प्रकृति को गंभीर रखा गया है। हल्के प्रश्नों से बचा गया है, ये अच्छी बात है।

बिहार से विभिन्न खंडों से करीब 32 प्रश्न पूछे गए हैं। गणित और रिजनिंग के प्रश्न हल्के हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments