Bihar BPSC Head Teacher Primary School Admit Card : बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचरों यानी प्रधान शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो https://www.bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से करीब सप्ताह भर पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 9 सितंबर से खोले गए थे और 23 सितंबर आवेदन की आखिरी तारीख रखी गई थी। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर 40 हजार 500 पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया था पर पद से लगभग चार हजार कम आवेदन प्राप्त हुए थे। इस वजह से आयोग ने एकबार फिर से ट्रेंड शिक्षकों को आवेदन का मौका दिया है।
माध्यमिक विद्यालयों की सीटें रह गईं थी खाली
बिहार लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्राधानध्यापकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली थी। इस परीक्षा में 6421 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। दस हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में सिर्फ 421 अभ्यर्थी ही सफल हो सके थे। करीब 6 हजार पद खाली रह गए। इन पदों को भरने के लिए एक बार सरकार स्तर से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा ली जाएगी।