ऐप पर पढ़ें
BPSC Lecturer Recruitment Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अधीन राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में भौतिक विषय के व्याख्याता (Lecturer) के पदों पर भर्ती के लिए भौतिकी विषय की प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।
बीपीएससी लेक्चरर भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों की सूची यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं।
आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बीपीएससी फिजिक्स लेक्चरर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 65 अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार 8 मई 2023 और 9 मई 2023 को आयोजित किया गया था जिसमें सभी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने कहा है कि चूंकि कुल रिक्तियां 27 थीं ऐसे में मेरिट और आरक्षण कैटेगरी वाइज आधार पर अभ्यर्थियों की चयन सूची प्रकाशित की गई है।