BPSC TRE Shikshak Bharti: बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने में शिक्षा विभाग जुट गया है। इसको लेकर विभाग ने एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया है। इसी के माध्यम से शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। दो नवंबर को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिये जाने के पहले स्कूलों का आवंटन हो जाए, शिक्षा विभाग इस प्रयास में लगा है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सॉफ्टवेयर में तमाम जानकारियां अपलोड की गई हैं। इसके आधार पर सॉफ्टवेयर ही शिक्षकों को अलग-अलग स्कूल आवंटित कर देगा। किस शिक्षक को कौन सा स्कूल आवंटित होगा, इसमें पदाधिकारियों व कर्मियों की कोई भूमिका नहीं रहेगी। मालूम हो कि सभी शिक्षकों को जिला आवंटित पहले ही कर दिया गया है।
किस शिक्षक को किस जिले में योगदान करना है, यह पहले से तय है। उसी जिले में शिक्षकों की काउंसिलिंग हो रही है। पर, आवंटित जिले के किस प्रखंड के कौन से स्कूल में योगदान करना है, यह सॉफ्टवेयर ही तय करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर उनका पदस्थापन किया जाएगा। इधर, विभाग ने यह भी साफ किया है कि जिला स्तर पर नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता सबंधित जिले के प्रभारी मंत्री
पटना के सभी शिक्षकों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र
पटना, नालंदा व वैशाली के सभी शिक्षक गांधी मैदान आएंगे। इन तीन जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम नहीं होगा। इसके अलावा भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, सारण, गोपालगंज व सीवान चुनिंदा अभ्यर्थी गांधी मैदान आएंगे।
अब 27 जिले के शिक्षक ही आएंगे गांधी मैदान
शिक्षा विभाग के मुताबिक 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 27 जिले से ही 25 हजार शिक्षक आएंगे। मुख्यमंत्री इन्हें औपबंधिक नियुक्तिपत्र सौपेंगे और अपना संबोधन भी देंगे। शेष 11 जिलों के सभी शिक्षकों को उनके जिले में ही नियुक्तिपत्र दिया जाएगा। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को गुरुवार को निर्देश जारी कर कहा कि दूर-दराज के जिले के शिक्षक अब गांधी मैदान नहीं आएंगे।
सभी शिक्षक अभ्यर्थियों का अंक आज जारी करेगा बीपीएससी
बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों का अंक शुक्रवार को जारी करेगा। इसमें एक से 12वीं कक्षा तक के लगभग आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हैं। अभ्यर्थी अपना अंक आयोग की वेबसाइट www. onlinebpsc. bihar. gov. in पर जाकर देख सकते हैं। अंक देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना लॉगिंग और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा। बीपीएससी ने गुरुवार को सूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि बुधवार को एक से 12वीं तक का विषयवार कटऑफ जारी किया था। अभ्यर्थियों द्वारा लगातार बीपीएससी से अंक जारी करने की मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।