Home Education & Jobs BPSC Shikshak bharti result: खाली रह गए 48137 पद, काउंसिलिंग के बाद शुरू हो जाएगा प्रशिक्षण

BPSC Shikshak bharti result: खाली रह गए 48137 पद, काउंसिलिंग के बाद शुरू हो जाएगा प्रशिक्षण

0
BPSC Shikshak bharti result: खाली रह गए 48137 पद, काउंसिलिंग के बाद शुरू हो जाएगा प्रशिक्षण

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

शिक्षक भर्ती परीक्षा एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए हुई थी। उच्च माध्यमिक में 57602, माध्यमिक 32916 और 79943 रिक्तियां थीं। इसमें 48137 सीटें खाली रह गईं। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रिजल्ट औपबंधिक है। अंतिम रिजल्ट तब माना जाएगा जब प्रमाण-पत्रों की जांच हो जाएगी। आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने कक्षा 1-5 (पीआरटी) तक दो विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं। आयोग की ओर से प्राइमरी कक्षा के उर्दू और जनरल विषय और कक्षा 11, 12वीं क्लास के लिए 23 विषयों के परिणाम जारी किए गए हैं।

काउंसिलिंग के बाद शुरू हो जाएगा प्रशिक्षण

एससीईआरटी नवचयनित एक लाख 22 हजार 324 शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा। इसका विषय प्री एप्वाइंमेंट इंडक्शन है। सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इस बाबत पत्र जारी किया गया है। शिक्षकों की काउंसिलिंग 18 से 24 अक्टूबर तक है। जिन शिक्षकों की काउंसिलिंग हो जाएगी, उनका प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। 

बची रिक्तियां जुड़ेंगी

सरकार की ओर से पहले ही 70 हजार पद निकाले गए हैं। इसमें मध्य में 31,982, माध्यमिक के 18880 और उच्च माध्यमिक 18830 रिक्तियां तय है। दूसरे चरण की रिक्तियों में बचे पहले चरण की रिक्तियों जोड़ा जाएगा। इसके बाद विज्ञापन निकाला जाएगा।

राज्यभर में पहले दिन 800 शिक्षकों की काउंसिलिंग

 राज्यभर में पहले दिन बुधवार को करीब 800 चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई है। ये भी उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं, जिनका रिजल्ट मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया था। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से काउंसिलिंग की रिपोर्ट ली है। काउंसिलिंग के बाद इन शिक्षकों को प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए संबंधित संस्थान में भेजा जा रहा है। एक नवंबर तक शिक्षकों का प्रशिक्षण चलेगा। मालूम हो कि दो नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। काउंसिलिंग गुरुवार को भी जारी रहेगी।

[ad_2]

Source link