Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC Shikshak Niyukti: 24 जिलों में 26925 पदों पर शिक्षक नियुक्ति पत्र...

BPSC Shikshak Niyukti: 24 जिलों में 26925 पदों पर शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कल


राज्य के 16 जिलों के 26 हजार 925 शिक्षक 13 जनवरी को गांधी मैदान आकर औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त करेंगे। इन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्तिपत्र सौपेंगे। इन 16 में से 14 जिलों के सभी तथा दो जिलों के चिह्नित तीन हजार शिक्षक नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे। चूंकि 14 जिलों के सभी शिक्षकों को गांधी मैदान में बुलाया जा रहा है, इसलिए इन जिलों में नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम नहीं होंगे। शेष 24 जिलों में नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित तथा पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जाएगा।

इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी जिलाधिकारियों को गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किया है। 16 जिलों के शिक्षक 652 बसों से पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे। इन 16 जिलों में पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, औरंगाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, दरभंगा और पूर्वी चंपारण शामिल है। इनमें दरभंगा और पूर्वी चंपारण के 1500-1500 शिक्षक तथा शेष 14 जिलों के चयनित सभी शिक्षक गांधी मैदान आएंगे। पूर्व में जारी पत्र में 29 जिलों के शिक्षकों को पटना बुलाया गया था। पर, इसमें बदलाव कर 16 जिलों के शिक्षकों को ही पटना बुलाया जा रहा है।

सबसे अधिक सारण से 3500 शिक्षक

पटना के गांधी मैदान में 14 जिलों के सभी शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिया जाना है। इनमें सबसे अधिक 3500 सारण जिले के हैं। इसी प्रकार मुजफ्फरपुर के तीन हजार, पटना के ढाई हजार तथा बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर और भोजपुर जिले के दो-दो हजार शिक्षक गांधी मैदान आएंगे। वहीं, सबसे कम अरवल से 450, शेखपुरा से 500 और जहानाबाद से 600 शिक्षक आएंगे।

इन जिलों में बांटे जायेंगे नियुक्ति पत्र

पटना के गांधी मैदान के अलावा अररिया, बांका, भागलपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सीवान, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments