Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC Teacher Bharti: शिक्षक भर्ती में बीडीओ पुत्र समेत यूपी के 300...

BPSC Teacher Bharti: शिक्षक भर्ती में बीडीओ पुत्र समेत यूपी के 300 लोगों के आवेदन निरस्त


ऐप पर पढ़ें

Bihar Teacher Recruitment 2023: राज्य में शिक्षक भर्ती में आरक्षण का लाभ लेने को फर्जी तरीके से जाति व आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए दिए गए उत्तर प्रदेश के तीन सौ से अधिक लोगों के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। इसमें राघोपुर में पदस्थापित यूपी के रघुवर प्रसाद के पुत्रों आलोक प्रियदर्शी व अशोक प्रियदर्शी के भी आवेदन शामिल हैं। बीडीओ ने पिपरासी प्रखंड में पूर्व में पदस्थापना के दौरान डुमरी भगड़वा पंचायत में घर बनवाया था। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पांच सौ से अधिक आवेदन पिपरासी प्रखंड में जाति व आवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जमा किए गए हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद पिपरासी प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।

राज्य में होने वाली शिक्षक बहाली में आरक्षण का लाभ लेने के लिए सीमावर्ती यूपी के खड्डा, नेबुआ नौरंगिया, विशुनपुरवा, पडरौना, दुदही, कप्तानगंज, रामकोला आदि प्रखंड व नगर पंचायत के लोग जाति, आवास प्रमाणपत्र के लिए रिश्तेदारों के सहयोग से आवेदन जमा कर रहे हैं। दर्जनों लोगों ने आवासीय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जमीन खरीदकर झोपड़ी भी बनवा ली है। इसको दिखाकर ऐसे लोग प्रमाणपत्र बनवा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ ललित कुमार सिंह ने सभी हल्का कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे आवेदनों की गहनता से जांच कर ही रिपोर्ट दें। यूपी के लोग मिलने पर उनके आवेदनों को तुरंत निरस्त कर दें। सीओ ने बन चुके प्रमाणपत्रों को भी निरस्त करने का आदेश दिया है। हल्का कर्मचारियों की जांच में यूपी के अभ्यर्थियों में ज्यादातर सेमरा लबेदहा, मंझरिया, डुमरी मुड़ाडीह, डुमरी भगड़वा पंचायत के लोगों के आवेदन मिल रहे हैं। पिपरासी व सौराहा पंचायत में भी छिटफुट आवेदन जमा हुए हैं।

500 में तीन सौ आवेदन निरस्त, शेष की जांच जारी

प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर जाति व आवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पांच सौ आवेदन आए हैं। जांच के दौरान तीन सौ आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। शेष दो सौ आवेदनों की जांच कराई जा रही है। सीओ ने बताया कि किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों का प्रमाणपत्र नहीं बनेगा।

सीओ ललित कुमार सिंह, ने कहा कि यूपी के लोगों के दिये गये आवेदन निरस्त किये गये हैं। हल्का कर्मचारियों को जांच करने के बाद ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। साक्ष्य छुपा कर प्रमाणपत्र बनवाने वाले यूपी के लोगों के प्रमाणपत्र जांच कर निरस्त किये जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments