ऐप पर पढ़ें
BPSC Teacher Recruiment : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी परेशान है, दरअसल बीपीएससी की वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है। बीपीएससी की वेबसाइट पर आवेदन का लिंक काफी समय से नहीं खुल रहा है। कई उम्मीदवारों का कहना है कि आवेदन का लिंक 20 घंटों से ठीक से नहीं चल रहा है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख भी नजदीक है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है। इस भर्ती के लिए 15 जून से आवेदन शुरू हुए थे। आपको बता दें कि इस भर्ती में दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को मौका देने से भर्ती के लिए उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है। सीटेट सफल अभ्यर्थी भी आवेदन देंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस भर्ती के लिए 5 लाख से अधिक आवेदन आ सकते हैं। आपको बता दें कि बाहरी लोग आवेदन कर सकते हैं, लेकिन बाहरी लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को उम्मीद है कि आयोग आवेदन की तारीख बढ़ाएगा, इतनी बड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अभी आवेदन न कर पाने से परेशान हैं।
वर्ग के अनुसार सीट
वर्ग सीटों की संख्या
प्रारंभिक 79943
माध्यमिक 32916
तीन परीक्षाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे
बीपीएससी की ओर शिक्षक नियुक्ति के लिए तीन परीक्षाओं के लिए आवेदन लिया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से पांचवी के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा होगी। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए बाहरी अभ्यर्थी भी आएंगे। सीटेट सफल अभ्यर्थी भी आवेदन देंगे। अभी तक सबसे ज्यादा आवेदन कक्षा एक से पांचवीं के लिए प्राप्त हुआ है। कुल दो लाख 45 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है। इसमें एक लाख 53 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कक्षा एक से पांचवीं के लिए आवेदन कर दिया है।