Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मिले अयोग्य शिक्षक अभ्यर्थियों को नोटिस,...

BPSC TRE : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मिले अयोग्य शिक्षक अभ्यर्थियों को नोटिस, मांगा जवाब


ऐप पर पढ़ें

बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति में दस्तावेज सत्यापन में अयोग्य और अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा है। ऐसे अभ्यर्थियों को सात नवंबर तक आयोग के ईमेल पर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। अगर इस दौरान कोई अभ्यर्थी स्पष्टीकरण नहीं देंगे तो ऐसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध आयोग विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी वेबसाइट पर जारी कर दी है।

नई शिक्षक भर्ती के आवेदन 3 नवंबर से 14 नवंबर तक लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 से 10 दिसंबर तक होगी। आयोग के अनुसार इन तिथियों में बदलाव भी संभव है। बीपीएससी की अधिसूचना के अनुसार इस परीक्षा में सीटीईटी, बीटेट, एसटीईटी, बीएड पास अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। 

6 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मार्कशीट की डाउनलोड

यानी, कक्षा छह से आठवीं, नौवीं से दसवीं और 11वीं से 12वीं के लिए नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) प्रधानाध्यपक से संबंधित शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments