ऐप पर पढ़ें
थंब इंप्रेशन के लिए जब बुलाया गया तो वीक्षण कार्य से शिक्षक गायब हो गए। बीपीएससी पहले चरण के चार और शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इनमें दो शिक्षकों को नौ मार्च तक का अंतिम मौका दिया गया है, जबकि दो को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनमें एक शिक्षक अनवर शबाब (1-5 सामान्य) मध्य विद्यालय, कुआंही, मोतीपुर में पदस्थापित हैं। 22 जनवरी को जांच में ये उपस्थित हुए, लेकिन थंब का मिलान नहीं हो सका। 26 फरवरी को पटना बुलाया गया। प्रभारी एचएम द्वारा रिपोर्ट दी गई कि वीक्षण कार्य में ये प्रतिनियुक्ति पर हैं। केन्द्राधीक्षक द्वारा 22 फरवरी से मूल विद्यालय में योगदान करने को विरमित किया गया, लेकिन 23 फरवरी से ये विद्यालय से अनुपस्थित हो गये।
डीईओ ने कहा कि नौ मार्च को बुलाया गया है। नहीं आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। एक अन्य शिक्षक राजकीय बुनियादी विद्यालय दोकड़ा के आशीष कुमार का भी यही मामला है। इसके अलावा अलका सिन्हा और मानसी से भी विद्यालय में योगदान देने के बाद लगातार स्कूल से गायब रहने पर जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है।
40247 प्रधान शिक्षक और 6061 प्रधानाध्यापक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों के 40247 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। साथ ही आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 पदों पर भर्ती भी निकाल दी। दोनों भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक किए जा सकेंगे।