Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE : हिन्दी के सवाल रहे आसान, GS ने किया परेशान,...

BPSC TRE : हिन्दी के सवाल रहे आसान, GS ने किया परेशान, जानें PRT की अनुमानित कटऑफ


ऐप पर पढ़ें

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा : सर, मेरा आई कार्ड तो घर पर ही छूट गया है। अभी और कितना समय है प्रवेश के लिए? मेरा घर जीरोमाइल है। मैं मंगवाता हूं सर…। गुरुवार को राधा कृष्ण केडिया केन्द्र के बाहर खड़े अभ्यर्थी ने यह गुहार लगाई तो पुलिसकर्मियों और केन्द्राधीक्षक ने कहा कि अभी आपके पास 40 मिनट है। इस अवधि में मंगवा लीजिए तो प्रवेश मिलेगा, नहीं तो आई कार्ड के बगैर प्रवेश नहीं देना है। बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में एक यही केन्द्र नहीं बल्कि राधा देवी स्कूल, जिला स्कूल समेत कई केन्द्रों पर अभ्यर्थी बिना आई कार्ड के ही पहुंचे थे। किसी के पास एक ही एडमिट कार्ड तो कोई बिना आई कार्ड के ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे थे। 

आयोग की हिदायत कि एडमिट कार्ड की दो प्रति लेकर अभ्यर्थियों को आना है, जिसमें एक अभ्यर्थी के हस्ताक्षर के बाद वीक्षक के पास जमा करना है। कई केन्द्र पर एक ही एडमिट कार्ड लेकर अभ्यर्थी पहुंचे थे। ऐसे में राधा कृष्ण केडिया समेत कई केन्द्र पर केन्द्राधीक्षकों ने ही फोटो कॉपी की व्यवस्था कराई ताकि अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकें। 

बिना आई कार्ड के आने वाले कई अभ्यर्थियों को लौटा भी दिया गया। जिले में 42 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। लगभग 36 हजार अभ्यर्थी आवंटित थे, जिनमें हर केन्द्र पर 5 से 20 अभ्यर्थी तक अनुपस्थित रहे। एक से पांच में नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों ने कहा कि हिन्दी थोड़ी आसान रही मगर जीएस ने हलकान किया। जीएस में इतिहास सेक्शन से लेकर करेंट अफेयर्स के सवालों को अभ्यर्थियों ने कठिन बताया। 150 सवालों में हिन्दी, अंग्रेजी के साथ जीएस सेक्शन में गणित के भी सवाल रहे।

बिहार सरकार की स्टेट आईकॉन कौन हैं?

वैशाली से आए मनोज ने बताया कि करेंट अफेयर्स के सवाल काफी कठिन थे। परीक्षा में मध्याह्न भोजन योजना का नया नाम क्या है, बिहार सरकार की स्टेट आईकॉन कौन हैं, इटली की प्रधामंत्री कौन हैं, 5वीं बाघ गणना रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में बाघों की संख्या कितनी है, नाबार्ड के अध्यक्ष हैं…, जैसे सवाल पूछे गए। इसके साथ ही बलूचिस्तान में चलवासी का तम्बू क्या कहलाता है, बिहार के किस जिले में मक्का सर्वाधिक होता है… जैसे सवाल पूछे गए।

BPSC TRE Answer Key: बिहार शिक्षक भर्ती कक्षा एक से पांच जनरल स्टडीज की आंसर-की जारी

अनुमानित कटऑफ

बीपीएससी टीआरई के पांचवें दिन एक लाख सात हजार से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा थी। एक से पांचवीं की परीक्षा में बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों की संख्या काफी है। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान ने बताया कि अनारक्षित का कटऑफ 78 से 80 के बीच में जाने की संभावना हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस का 72, ईबीसी 70 से 72 ,बीसी टू-74,और हैंडिकैप्ड 68-69, 55 से 60 के बीच में रहने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments