Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE-1 : पहले चरण की बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट से नाखुश...

BPSC TRE-1 : पहले चरण की बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट से नाखुश अभ्यर्थियों को 25 दिसंबर तक शिकायत दर्ज कराने मौका


ऐप पर पढ़ें

BPSC TRE-1 : बिहार लोक सेवा आयोग ने पहले चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-1) 2023 के अभ्यर्थियों को अपनी शिकायत या आपत्ति दर्ज कराने का एक और मौका दिया है। आयोग की ओेर से जारी नोटिस में कहा गया है कि विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षाफ से संबंधित कोई शिकायत/आपत्ति हो तो अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर  अपने लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद अपने Dashboard पर जाकर 29 अक्टूबर से 11 नवंबर 2023 तक दर्ज करने की सूचना दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। इस सूचना के संबंध में अभ्यर्थियों ने अपनी अपनी आपत्ति आयोग के पोर्टल पर 29 अक्टूबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक दर्ज कराया गया था। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा टेलीफोन कर सूचित किया गया है कि उक्त समय में दर्ज कराई आपत्तियों का निराकरण नहीं हुआ है। लेकिन जांच में पाया गया है कि 31 अक्टूबर से 3 नवंर तक आयोग के ग्रीवेंस पोर्टल पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों जिनके द्वारा निर्धारित अवधि में यदि आपत्ति दर्ज की गई है और इस संबंध में उनके पास साक्ष्य उपलब्ध हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के लि ग्रीवेंस पोर्टल पर 23 दिसंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक एक बार फिर से लिंक एक्टिव किया जा रहा है।

BPSC Notice

सभी अभ्यर्थी अब इस अवधि में अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अपलोड की गई शिकायत पर ग्रीवेंस डेट अंकित हो जानी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में शिकायत की थी लेकिन ग्रीवेंस डेट नहीं दिख रही वे दोबारा से शिकायत से संबंधित शपथपत्र अपलोड कर सकते हैं। आयोग ने कहा कि यह सुविधा पहले से शिकायत दर्ज करा चुके अभ्यर्थियों के लिए है क्योंकि उनके पास साक्ष्य नहीं है। नए शकायत पत्र अनुमान्य नहीं होंगे।

यदि कोई अभ्यर्थी पहले दिए समय में आपत्ति नहीं दर्ज कराई और अब नई आपत्ति दर्ज कराते हैं तो इसे आयोग के आदेश की अवहेलना की है और इसके लिए आयोग कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग ने  टीआरई रिजल्ट 17 अक्टूबर 2023 से चरणबद्ध तरीके से जारी किया था। बिहार लोक सेवा आयोग माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments