Friday, April 11, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE 2 : नई बिहार शिक्षक भर्ती में अब तक 2.34...

BPSC TRE 2 : नई बिहार शिक्षक भर्ती में अब तक 2.34 लाख रजिस्ट्रेशन, जानें पहले दिन किए आए आवेदन


ऐप पर पढ़ें

बीपीएससी के दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए पहले दिन 15 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा दिया है। वहीं, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 पदों के लिए पहले दिन 1300 फॉर्म भरे गये। अब तक दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए 2.34 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। वहीं, 1.70 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है। पंजीयन 14 नवंबर तक होगा। आवेदन 25 नवंबर तक कर सकते हैं। आवेदन की तिथि नहीं बढ़ायी जाएगी। पांच नवंबर से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हुई थी। बड़ी संख्या में गड़बड़ी के कारण अभ्यर्थी पंजीयन प्रक्रिया में सुधार की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि एसटीईटी 2019 के तीन विषयों का रिजल्ट संशोधित करके पुन जारी किया गया है।

इधर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसा लगता है कि कुछ टीआरई टू के उम्मीदवारों ने अपने प्रमाणपत्र संख्या/क्रम संख्या के सामने एनए भरा है। ऐसे अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि जिन्होंने अब तक नहीं भरा है, वे ज्यादा सावधान रहें। आवेदन करते समय सुधार कर लें।

BPSC TRE 2 : इन अभ्यर्थियों को भी आयु में 10 वर्ष छूट, डालना होगा CTET व STET का ये वाला नंबर

50 हजार पद और जुड़े

बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 1 लाख 22 हजार 286 पदों पर बहाली होगी। बीपीएससी ने शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर पहले ही 70 हजार से अधिक पदों की रिक्तियां जारी की थी। अब इसमें 51 हजार 664 पदों को जोड़ा गया है। पहले चरण में एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया था। इनमें एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया। वहीं चयनित दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं किया। इन बची हुई सीटों को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments