Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBPSC TRE 2 : शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन दो गिरफ्तार,...

BPSC TRE 2 : शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन दो गिरफ्तार, जानिए कितनों ने छोड़ा एग्जाम


ऐप पर पढ़ें

BPSC TRE-2 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)की ओर से आयोजित शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हो गई अंतिम दिन 11वीं और 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देते दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। एक पाली में ली गयी परीक्षा में 90 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। कुल 1,09,154 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। अंतिम दिन राज्यभर से दूसरे के बदले परीक्षा देते दो अभ्यर्थी पकड़े गये। इसमें दरभंगा से एक और मुजफ्फरपुर से एक अभ्यर्थी शामिल है। आयोग के अनुसार राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

दूसरे चरण की परीक्षा सात दिसंबर से शुरू हुई। प्रथम पाली दस से 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली 2.30 बजे से पांच बजे तक आयोजित की गयी। शेष आठ से 15 दिसंबर तक की परीक्षा एक पाली में प्रत्येक दिन आयोजित की गई। सबसे ज्यादा आठ दिसंबर को 2 लाख 23 हजार 506 अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरे चरण की परीक्षा में कुल आठ लाख 41 हजार 435 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।

BPSC : 15 दिसंबर को हुई शिक्षक परीक्षा कक्षा 11-12 का पेपर और आंसर की जारी, यहां देखिए

बीपीएससी के आसपास एक माह तक धरना और प्रदर्शन पर लगी रोक

बीपीएससी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में 16 दिसंबर से अगले एक माह तक कोई धरना-प्रदर्शन या जमावड़ा नहीं होगा। इस दौरान दंड प्रक्रिया की धारा-144 लागू रहेगी। सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में कोई भी प्रदर्शन, धरना आदि करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बीपीएससी के सचिव ने 14 दिसंबर को पटना जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि कार्यालय के आसपास कानून विरोधी लोगों के जमावड़े की आंशका है। 16 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

पूरक रिजल्ट में सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला आवंटित

शिक्षक नियुक्ति के पूरक परीक्षाफल के आधार पर प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक में सफल अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर दिया है। संबंधित अभ्यर्थी अपने जिला में जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने बताया कि एक से पांचवीं तक के सामान्य विषय और उर्दू शामिल हैं। नौवीं और दसवीं के हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में सफल अभ्यर्थियों का जिला आवंटन कर दिया है। आयोग के अनुसार 11वीं और 12वीं के अंग्रेजी, गणित, जंतु विज्ञान, बिजनेस स्टडीज और कंप्यूटर साइंस विषय का जिला आवंटन किया है। जिला आवंटन की औपबंधित सूची आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गयी है। बता दें कि दस दिसंबर को शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण का पूरक रिजल्ट जारी हुआ था। इसमें कुल 2773 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। कुल रिक्तियां 4797 था। इसमें 2024 रिक्तियां बच गयी है। इसमें नौवीं-दसवीं के अंग्रेजी विषय में 926 और विज्ञान में 681 रिक्तियां नहीं भर पाई। वहीं 11वीं-12वीं में 223 और अन्य विषयों में 194 रिक्तियां रह गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments